Budhwar Ke Totake: आज बुधवार यान प्रथम पूज्य भगवान गणेश का वार है। शास्त्रों में बुधवार के दिन को गणेश जी की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश का माना जाता है। बुधवार का दिन प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा तीक्ष्ण बुद्धि के साथ-साथ सभी प्रकार के कष्ट निवारण के लिए बेहद खास माना जाता है।

बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सभी दुखों का निवारण होता है और घर में धन और संपत्ति के साथ-साथ समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है। गणेश जी की पूजा सभी प्रकार के कष्ट निवारण के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन के हरेक संकट का समाधान होता है।

भगवान गणेश को पीला रंग अत्यंत प्रिय है। इसलिए इनकी पूजा में पीले रंग के पुष्प का प्रयोग करना चाहिए। गणेश जी की पूजा में पूजन सामग्री ऊँ गं गणपतये नम, या श्री गणेशाय नम इस मंत्र से गणेश जी को अर्पित कर सकते हैं।

शास्त्रों के मुताबिक इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिसको बुधवार को करने से भगवान गणेश नाराज होते हैं और लोगों की जीवन मुश्किलें बढ़ जाती है। आइए जानते हैं कि बुधवार को कौन-कौन से काम नहीं करना चाहिए…

भूलकर भी बुधवार के दिन न करें ये काम

– बुधवार के दिन भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान ना करें।

– बुधवार के दिन कोई किन्नर रास्ते में आतेजाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए।

– बुधवार के दिन किसी भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए।

– बुधवार के दिन घर से बाहर निकलने से पहले सिंदूर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है।

– बुधवार के दिन इस दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें।

– बुधवार के दिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए।

– बुधवार के दिन मेंहदी लगाना भी सुहाग के लिए शुभ होता है।

– बुधवार के दिन किसी से उधार लेनदेन नहीं करना चाहिए। इस दिन उधार लेनदेन करने से संचित धन में कमी आती है।

– बुधवार के दिन टूथपेस्ट, ब्रश और कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है उसे नहीं खरीदना चाहिए।

– बुधवार के दिन नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए।

– बुधवार के दिन पान न खाएं. माना जाता है कि बुधवार के दिन पान खाने से धन की हानि होती है।

– बुधवार के दिन को दूध जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे खीर बनाना, दूध उबलना आदि।

– बुधवार के दिन पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए।

–  बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें।

मान्यता के मुताबिक बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन के हरेक संकट का समाधान होता है।

गणेश मंत्र दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान। 

आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।।

बुधवार के दिन इस मंत्र से भगवान गणेश की पूजा सभी अर्थों में लाभकारी माना जाता है। साथ ही सभी प्रकार के संकटों के मुक्ति पाने के लिए भी यह मंत्र विशेष फलदायी है। बुधवार के दिन श्रीगणेश मंदिर जाकर दान करें। दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान गणेश भक्तों पर अपनी कृपा बनाएं रखते हैं।

इसके साथ ही गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें। उसके बाद मावे के लड्डुओं का भोग लगाएं और सभी में बांट दें। इसके थोड़ी देर के बाद घी और गुड़ गाय को खिलाएं। ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here