दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी (ICC) टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हाफ सेंचुरी जड़ा था, लेकिन इसके बावजूद ताजा वह एक स्थान नीचे खिसककर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को 2 स्थान का नुकसान हुआ है। वे आठवें नंबर पर आ गए हैं। टॉप-10 गेंदबाज और ऑलराउंडर की लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं है।
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में कोहली के अब 725 रेटिंग अंक और केएल राहुल के 684 रेटिंग अंक हैं। वहीं पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान तीन स्थान के फायदे से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह रिजवान के करियर की बेस्ट रैंकिंग है। आपको बता दें कि रिजवान ने भारत के खिलाफ मैच में 79 रनों की पारी खेली थी।
इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। मलान के 831 रेटिंग अंक हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (820 अंक) दूसरे और साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम (743 अंक) तीसरे स्थान पर हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 11 स्थान ऊपर चढ़ने में कामयाब रहे। अब वे 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग से सिर्फ दो स्थान पीछे हैं।
टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी नंबर-1 स्थान पर हैं। उनके 750 रेटिंग अंक हैं। श्रीलंका के वानिंदु डिसिल्वा 726 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान 720 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। भुवनेश्वर कुमार (589 अंक) 15वें स्थान पर हैं और भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊंची रैंकिंग
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…