Aaj ka Rashifal

Aaj ka Rashifal 25 October 2021: आज दिन गुरुवार तथा दिनांक 25 अक्टूबर 2021 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा? किसे मिलेंगी खुशियां और किस राशि वाले को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना?

मेषआज के आप पर आर्थिक दबाव बना रहेगा। कुटूम्‍बीजनों में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति है। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम बना रहेगा।

वृषभआपके लिए परामर्श है कि आज के दिन जानबूझकर किसी गलत व्‍यक्ति का साथ न लें। आगे चलकर नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है।

मिथुनआज के दिन आप किसी बात को लेकर ज्‍यादा चिंतित रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है लेकिन प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है।

कर्कआपके स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति ठीक नहीं दिखाई दे रही है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक स्थिति सही है।

सिंहआज के दिन आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिखाई दे रहा है लेकिन प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है।

कन्‍यास्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

तुलाआपके लिए अभी जोखिम बना हुआ है। शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है। सावधान रहें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें, सावधानी बरतें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।

वृश्चिकआपके लिए सलाह है कि आज के दिन कोई नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में फूंक-फूंक कर आगे बढ़ें। कोई बड़ी परेशानी हो सकती है। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

धनुस्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और संतान की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। आज के दिन आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। किसी की एक नहीं चल पाएगी।

मकरआज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। व्‍यापारिक स्थिति मध्‍यम है।

कुंभघर में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। भौतिक सुख-संपदा का सुख अभी थोड़ा बाधित है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति लगभग ठीक हो चुकी है।

मीन आपके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी स्थिति में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here