Subscribe for notification
राष्ट्रीय

मन की बातः देश नई ऊर्जा से बढ़ रहा है, कोविड वैक्सीनेशन को मिली बड़ी कामयाबीः मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरैन उन्होंने कहा कि आप सभी को नमस्कार। कोटि-कोटि नमस्कार। मैं आप सभी को कोटि-कोटि नमस्कार इसलिए भी कह रहा हूं कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। हमारे वैक्सीन कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है।

पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 82 वीं कड़ी में देश को संबोधित करते हुए कहा कि 100 करोड़ कोविड टीके के बाद देश नए उत्साह और  नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता, राष्ट्र के सामर्थ्य और सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है।

उन्होंने कहा कि 100 करोड़ कोविड टीके का आंकड़ा बहुत बड़ा जरुर है, लेकिन इससे लाखों छोटी-छोटी प्रेरक और गर्व से भर देने वाली अनेक अनुभव, अनेक उदाहरण जुड़े हुए हैं। सौ करोड़ कोविड टीके लगाने की सफलता पर मोदी ने कहा, “मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूँ। मैं जानता था कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी  देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारे स्वास्थ्य-कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से एक नई मिसाल पेश की, उन्होंने नवाचार के साथ अपने दृढ़ निश्चय से मानवता की सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया।”

इस दौरान पीएम ने उत्तराखण्ड में बागेश्वर की पूनम नौटियाल के साथ अपनी बातचीत साझा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने तमाम चुनौतियों को पार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान किया। उन्होंने शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिये उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार की सराहना की।

वहीं लोगों से स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने की अपील करते हुए पीएम ने कहा कि स्वच्छता के प्रयास तभी पूरी तरह सफल होते हैं जब हर नागरिक स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे। अभी दीपावली पर हम सब अपनी घर की साफ़ सफाई में तो जुटने ही वाले हैं लेकिन इस दौरान हमें ध्यान रखना है कि हमारे घर के साथ हमारा आस-पड़ोस भी साफ़ रहे। ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम अपना घर तो साफ़ करें लेकिन हमारे घर की गंदगी हमारे घर के बाहर, हमारी सड़कों पर पहुँच जाए।

उन्होंने कहा कि जब स्वच्छता की बात करता हूँ, तब सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति की बात हमें कभी भी भूलना नहीं है। हम संकल्प लें कि स्वच्छ भारत अभियान के उत्साह को कम नहीं होने देंगे। हम सब मिलकर अपने देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाएँगे और स्वच्छ रखेंगे।

इस दौरान मोदी ने मेरठ की प्रभा शुक्ला के पत्र के बारे में ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने लिखा है कि भारत में त्योहारों पर हम सभी स्वच्छता को सेलेब्रेट करते हैं। वैसे ही, अगर हम स्वच्छता को, हर दिन की आदत बना लें तो पूरा देश स्वच्छ हो जाएगा।” मुझे  उनकी बात बहुत पसंद आई। वाकई, जहाँ सफाई है, वहाँ स्वास्थ्य है, जहाँ स्वास्थ्य है, वहाँ सामर्थ्य है और जहाँ सामर्थ्य है, वहाँ समृद्धि है। इसलिए तो देश स्वच्छ भारत अभियान पर इतना जोर दे रहा है।

उन्होंने इसी प्रकार राँची से सटे एक गाँव सपारोम नया सराय के बारे में बताया कि वहाँ गाँव में एक तालाब हुआ करता था, लेकिन, लोग इस तालाब वाली जगह को खुले में शौच के लिए इस्तेमाल करने लगे थे। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जब सबके घर में शौचालय बन गया तो गाँव वालों ने सोचा कि क्यों न गाँव को स्वच्छ करने के साथ-साथ सुंदर बनाया जाए। फिर क्या था, सबने मिलकर तालाब वाली जगह पर पार्क बना दिया। आज वो जगह लोगों के लिए, बच्चों के लिए, एक सार्वजनिक स्थान बन गई है। इससे पूरे गाँव के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है।

पीएम ने अक्टूबर का पूरा महीना ही त्योहारों के रंगों में रंगा रहा है और अब से कुछ दिन बाद दिवाली तो आ ही रही है। दिवाली, उसके बाद फिर गोवर्धन पूजा फिर भाई-दूज, ये तीन त्योहार तो होंगे-ही-होंगे। इसी दौरान छठ पूजा भी होगी। नवम्बर में ही गुरुनानक देव जी की जयंती भी है। इतने त्योहार एक साथ होते हैं तो उनकी तैयारियाँ भी काफी पहले से शुरू हो जाती हैं। आप सब भी अभी से खरीदारी की योजना बनाने लगे होंगे, लेकिन आपको याद है न, खरीदारी मतलब ‘वोकल फ़ोर लोकल’। आप स्थानीय सामान खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी। मुझे पूरा भरोसा है जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी।

General Desk

Recent Posts

दिल्ली में राजनीतिक भूमि खो चुके केजरीवाल चुनाव आयोग तथा चुनावी व्यवस्था को कर रहे हैं बदनामः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर चुनाव आयोग और चुनावी व्यवस्था को…

16 hours ago

सीएजी की रिपोर्ट को लेकर न्यायालय की फटकार के बाद AAP को सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहींः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः सीएजी की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमलावर…

16 hours ago

सीएजी की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी का AAP पर तीखा प्रहार, पूछा…क्या संविधान से ऊपर हैं केजरीवाल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः सीएजी की रिपोर्ट को लेकर सार्वजनिक नहीं किये जाने के मुद्दे पर बीजेपी ने AAP…

20 hours ago

AAP ने झुग्गी बस्ती के लोगों के साथ किया है विश्वासघात, पैसा जमा कराने के बाद भी नहीं दिया फ्लैट

दिल्लीः बीजेपी ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में झुग्गी बस्ती के गरीब लोगों के साथ विश्वासघात करने का…

21 hours ago

पूर्वांचल विरोधी है AAP, महाठग है केजरीवालः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार जारी है। इसी कड़ी में…

1 day ago