मुंबईः बॉलीवुड सिंगर एवं एक्टर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के लिए आज का करवा चौथ बहुत खास है क्योंकि दोनों का यह पहला करवा चौथ है।आदित्य और और श्वेता ने 1 दिसंबर 2020 को शादी की थी। पहला करवा चौथ होने की वजह से यह कपल इसलिए काफी एक्साइटेड है।
श्वेता ने अभी तक अपनी मां को घर में त्योहार मनाते हुए देखा है। व्रत रखने के मुद्दे पर श्वेता ने कहा कि बेशक, मैं इसे रख रही हूं।” वो आगे कहती हैं, “मैं एक पंजाबी हूं। मेरे परिवार में सालों से यह त्योहार हमेशा एक बहुत बड़ी बात रही है। मैंने अपनी मां और दादी को ऐसा करते हुए देखा है। बहुत सारी तैयारियां होती हैं, लेकिन यह मजेदार है। मैं इस पूरी चीज को होते हुए देखने का आदी हूं। अपनी थाली और ड्रेस को सजाना, नए कपड़े पहनना..यह मेरा पहला साल है, इसलिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।
वहीं आदित्य के व्रत रखने के मुद्दे पर श्वेता का कहना है कि नहीं, वह कोई व्रत नहीं रख रहे हैं! मुझे नहीं लगता कि वह दो घंटे से ज्यादा उपवास कर सकते हैं। उपहार के मुद्दे पर श्वेता ने कहा, “मैं गिफ्ट हूं,” वो हंसते हैं, लेकिन कहते हैं, “उसका फोन पुराना हो गया है, इसलिए मैं उसे एक नया फोन दिला रहा हूं।”
श्वेता ने अपने रिश्ते के बारे बताया कि किसी भी रिश्ते की तरह, हमारे रिश्ते ने भी उतार-चढ़ाव देखे हैं। कभी कुछ समय बहुत अच्छे रहे और कभी अच्छे नहीं रहे हैं। अच्छे समय का ज्यादातर श्रेय मुझे जाता है (हंसते हुए)। बात यह है कि हम बहुत अलग लोग हैं, लेकिन हमारे बीच में बहुत सारी समानताएं हैं। हमें एक-दूसरे के साथ रहकर काम करना था। शादी बहुत अच्छी रही है क्योंकि आखिरकार मैं लोगों को बता सकती हूं कि मैं एक रिश्ते में हूं।
आपको बता दें कि आदित्य ने श्वेता अग्रवाल से पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण एक मंदिर में शादी की थी। शादी से पहले दोनों 10 साल तक रिलेशनशिप में थे। वे अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘शापित’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से मिले थे।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…