दिल्लीः छात्रों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है। एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट 2021 एग्जाम रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए ने 22 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (net exam 2021) की नई तारीखों का ऐलान कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर एनटीए द्वारा जारी नई परीक्षा तारीखों का नोटिस चेक कर सकते हैं।
कब होगा यूजीसी नेट एग्जाम?
एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा अब 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और 01, 03, 04 तथा 05 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। हालांकि डीटेल्ड डेटशीट (UGC NET 2021 Date Sheet) के लिए उम्मीदवारों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनटीए जल्द ही ugcnet.nta.nic.in वेबसाइट्स पर संशोधित एग्जाम शेड्यूल की डीटेल्ड डेटशीट जारी करेगा। उम्मीदवारों को वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जल्द कब?
परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद अब उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। एनटीए परीक्षा से उचित समय पहले यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी करेगा। फिलहाल एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन एनटीए परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी 12 नवंबर के बाद वेबसाइट्स पर यूजीसी नेट का हॉल टिकट जारी कर सकता है। उम्मीदवार ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
क्यों स्थगित हुई थी परीक्षा?
आपको बता दें कि, इससे पहले यूजीसी नेट एग्जाम 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे थे, लेकिन इस शेड्यूल के साथ कई अन्य परीक्षाएं भी क्लैश हो रही थीं। छात्रों को नुकसान से बचाने के लिए एनएटी ने नेट एग्जाम स्थगित कर दिया था। इसी वजह से पहले भी कई बार यूजीसी नेट एग्जाम की तारीखों में बदलाव हो चुके हैं।
हेल्पलाइन नंबर
एनटीए ने यूजीसी नेट की नई परीक्षा तारीखों के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। अगर किसी उम्मीदवार को कोई पूछताछ या मदद चाहिए तो वे एनटीए हेल्पडेस्क 011-4075900 या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से सहायता ले सकता है।
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…