Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

कौन है ये पिंकी पीरनी, जिसके इशारे पर नाचते हैं पाकिस्तान के पीएम इमरान, जानें पाकिस्तान के फिजा में तैर रहे सवालों का जवाब

दिल्लीः पाकिस्तान के फिजा में इन दिनों कुछ अजीब खबरें तैर रही हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पिंकी पीरनी के इशारे पर नाचते हैं। उन्होंने ने आईएसआई (ISI) चीफ के तौर पर जनरल फैज हमीद को नियुक्त करने के लिए आर्मी चीफ से पंगा इसलिए लिया, क्योंकि पिंकी पीरनी ने उन्हें ऐसा करने को कहा था। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये पिंकी पीरनी कौन है? मुख्य विपक्षी नेता इशारे में जादू-टोने की बात क्यों कर रहे हैं और आखिर क्यों इमरान के बड़बोले मिनिस्टर शेख रशीद भी उनका बचाव नहीं कर पा रहे। तो चलिए इमरान, पिंकी पीरनी और पाकिस्तान की फिजा में तैर रहे कुछ रोचक सवालों का जवाब तलाशते हैं।

सबसे पहले पहले जानिए पिंकी पीरनी कौन हैः-

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को ही पाकिस्तानी पिंकी पीरनी कहते हैं। पाकिस्तान के सियासी गलियारों में यह चर्चा आम है कि बिना बुशरा से पूछे इमरान खान कोई फैसला नहीं लेते हैं। इसके लिए विपक्षी पार्टी के नेता कई कई मिसालें भी देते हैं। वहां के मीडिया में भी गाहे-बगाहे इसका जिक्र होते रहता है। आपको बता दें कि बुशरा इमरान की तीसरी पत्नी हैं। इसके पहले इमरान खान जैमिमा गोल्डस्मिथ और रेहम खान से शादी कर चुके हैं। बुशरा के पहली शादी से पांच बच्चे हैं और वह हमेशा बुर्के में रहती हैं। हालांकि इमरान से शादी के पहले के उनके कुछ फोटोज इंटरनेट पर मौजूद हैं। कहा जाता है कि वे टोने-टोटके और अंधविश्वास में गहरा यकीन रखती हैं और इमरान पर इसका असर साफ नजर आता है।

हाल ही में मुख्य विपक्षी नेता मरियम नवाज ने बुशरा का मामला उठाया था और पिंकी पीरनी का नाम लिए बगैर कहा था कि ये कैसा वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) है जो मुल्क में अहम नियुक्तियों के लिए टोने-टोटके और भूत-प्रेत का सहारा लेता है। ऐसे में अगर पाकिस्तान का दुनिया में तमाशा बन रहा है तो इसमें हैरानी की बात नहीं है। अगर जंतर-मंतर, भूत-प्रेत और जादू-टोना इतना ही कारगर है तो इसे मुल्क की भलाई के इस्तेमाल क्यों नहीं करते?

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि काश जादू टोने से ही कुछ हो जाता। हमारे मुल्क ने तीन साल में चार फाइनेंस मिनिस्टर देख लिए। पता नहीं इमरान को अब कौन सही रास्ता दिखाने आ रहा है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की दो खबरों ने सबका ध्यान खींचा। पहली- पिछले हफ्ते जब ISI चीफ की नियुक्ति के मामले पर आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान में ठनी हुई थी, तो खबर आई थी कि फौज ने इमरान के बनी गाला स्थित घर पर जाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कहा गया था कि ये लोग वहां जाकर आर्मी चीफ के लिए टोना-टोटका करते थे।

वहीं दूसरी- फौज ने 6 लोगों को जंगल से गिरफ्तार किया। ये लोग कपड़े की गुड़िया में पिनें चुभो रहे थे। कहा जाता है कि ये भी एक तरह का जादू-टोना था और इसे भी बुशरा ही करवा रहीं थीं।

हाल ही में पाकिस्तान के कथित परमाणु बम जनक डॉक्टर अब्दुल कदीर खान का इंतकाल हुआ। कदीर खान नमाज-ए-जनाजा में सब लोग शामिल हुए, लेकिन पीएम इमरान खान नहीं पहुंचे। कहा जाता है कि इमरान पिंकी पीरनी के ही कहने पर कभी किसी जनाजे में शिरकत नहीं करते हैं।

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद से दो दिन पहले ही एक इंटरव्यू में इमरान के जादू-टोने पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने पर सवाल पूछा गया। इस पर बचने की कोशिश करते हुए रशीद ने कहा- ये सब भी तो ऊपर वाले ने ही बनाए हैं। मेरे शहर में कई लोग दरगाहों पर ताबीज और दूसरी चीजें बनवाने जाते हैं। हमारे यहां तो इसकी परंपरा है।

वैसे इमरान ही क्यों, उनके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी तो खुद पेशेवर पीर हैं और दरगाहों पर बाल काटते भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, कहा तो ये भी जाता है कि नवाज शरीफ और जरदारी के दौर में भी कुछ हद तक यही होता रहा, लेकिन जितना अब हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।

 

admin

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

4 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

5 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

8 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

16 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

16 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago