Subscribe for notification
गैजेट्स

14 इंच और 16 इंच में डिस्प्ले में मिलेंगे एपल मैकबुक, जानें और क्या है खास, कंपनी ने लॉन्च किए कई प्रोडक्ट

दिल्लीः अमेरिका की बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने मैकबुक प्रो, थर्ड जनरेशन एयरपॉड्स, होमपैड मिनी समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी द्वारा सोमवार को देर रात आयोजित अपने ‘Unleashed’ इवेंट का सबसे खास प्रोडक्ट्स मैकबुक प्रो रहा, जिसमें कंपनी ने अपनी इन-हाउस M1 मैक्स चिप का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये किसी हाईएंड पीसी की तुलना में 3.3x ज्यादा फास्ट है। वहीं, इसकी मेमोरी बैंडविड्थ 400GB/s है। एपल के इवेंट में लॉन्च हुए सभी प्रोडक्ट्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं। तो चलिए एपल के नए उत्पादों के बारे में जानकारी देते हैं। सबसे पहले बात करते हैं एपल की नई मैकबुक प्रो से…

  • एपल ने अपनी 14.2-इंच स्क्रीन साइज वाली मैकबुक प्रो लॉन्च की है। इसमें नॉच डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। ये एपल की नई M1 प्रो और मैक्स चिप के साथ आएगी। इसमें थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी के साथ HDMI पोर्ट और SD कार्ड रीडर भी मिलेगा। ये एपल के मैगसेफ 3 चार्जिंग को सपोर्ट करता है। खास बात है कि इसमें USB-C पोर्ट से चार्जिंग नहीं होती है, तब आप थंरडरबोल्ट कनेक्टर की मदद से इसे चार्ज कर पाएंगे।
  • कंपनी ने इसमें 14.2-इंच 120Hz प्रो मोशन डिस्प्ले दिया है। ये लिक्विड रेटीना प्रो XDR स्क्रीन है। इसमें पिछली जनरेशन के जैसे बेजल दिए हैं, लेकिन इसमें नॉच भी दी गई है। डिस्प्ले पर फुल HD वेबकैम दिया गया है। हालांकि, ये एपल की फेस ID सिस्टम को सपोर्ट नहीं करता है। इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 3024×1964 पिक्सल है। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 1,999 डॉलर (करीब 1,50,000 रुपए) है।
  • एपल ने अपनी नई 16.2-इंच मैकबुक प्रो को भी लॉन्च किया है। पुराने मॉडल की तुलना में इसकी परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर है। ये कंपनी की नई M1 प्रो और M1 मैक्स के साथ एपल के नए 10-कोर प्रोसेसर के साथ आएगी। नए मैकबुक में फुल HD 1080 पिक्सल वेबकैम दिया है। कंपनी का कहना है कि ये कम रोशनी में भी बेहतर परफॉर्म करेगा। कंपनी ने इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया है। इसकी बिक्री अगले सप्ताह से शुरू होगी।
  • कंपनी ने इस मैकबुक प्रो के मॉडेम को रीडिजाइन किया है। इसका वजन 2.13 किलो ग्राम और मोटाई 16.8 mm है। इसके टचबार को फिजिकल की के साथ बदला गया है। इसमें राइट साइड में HDMI पोर्ट के साथ थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और SD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। वहीं, लेफ्ट साइड में हेडफोन जैक के साथ 2 थंडरबोल्ट 4 पोर्ट मिलेंगे। मैक नोटबुक की तरह इसमें भी कनेक्टिवटी ऑप्शन दिए हैं। इसमें 6 नए स्पीकर का साउंड सिस्टम सपोर्ट दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,499 डॉलर (करीब 1,88,000 रुपए) है।

 

  • एपल ने इवेंट के दौरान अपने अपडेटेड थर्ड जनरेशन एयरपॉड्स को भी लॉन्च किया। ये कंपनी के पॉपुलर ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी हैं। इन्हें नए सिरे से डिजाइन किया गया है। इनमें हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। जिससे ये कानों पर ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाते हैं। 2016 के बाद पहली बार इसके फॉर्म फैक्टर में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहा है। नए ईयरबड्स में पहले की तुलना में काफी छोटे हैं।
  • विशेष बात है कि ये पसीना और वाटर रेसिस्टेंस है। कंपनी के दावे के मुताबिक इनकी बैटरी लाइफ बढ़ा दी गई है। अब इससे 6 घंटे तक लगातार गाने सुन पाएंगे। कंपनी ने नए एयरपॉड्स में स्पैटियल ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक मिक्स पर ज्यादा जोर दिया है। ये आईफोन, आईपैड, मैक, एपल वॉच, एपल टीवी समेत एपल के दूसरे सभी हार्डवेयर के साथ कम्फर्टेबल है। इनकी कीमत 179 डॉलर (करीब 13,500 रुपए) तय की गई है।
  • एपल के होमपैड मिनी स्पीकर को अब नए कलर्स ऑप्शन में खरीद पाएंगे। सिरी सपोर्ट वाले इन स्पीकर को कंपनी व्हाइट और स्पेस ग्रे कलर में पहले लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, अब इन्हें यलो, ऑरेंज और ब्लू कलर में भी खरीद पाएंगे। यानी अब इसमें कुल 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने इनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी इन्हें 99 डॉलर (करीब 7500 रुपए) में उपलब्ध हैं।

इसके अलावा एपल ने अपने इस इवेंट के दौरान नए वॉइस प्लान को भी लॉन्च कर दिया। इस प्लान की कीमत 4.99 डॉलर (करीब 375 रुपए) प्रति महीना होगी। इस प्लान की मदद से आप अपने किसी भी एपल डिवाइस पर एपल म्यूजिक कंटेंट के लिए सीरी वॉइस असिस्टेंट या अपनी आवाज को इस्तेमाल कर पाएंगे। इसे 17 देशों में उपलब्ध करा दिया गया है। इस प्लान की सीधा मुकाबला अमेजन म्यूजिक ईको प्लान से होगा। जिसकी कीमत 3.99 डॉलर (करीब 300 रुपए) प्रति माह है। ये एलेक्सा वॉइस असिस्टेंस की रिक्वेस्ट पर ईको और फायर टीवी डिवाइस को ऑपरेट करता है।

admin

Recent Posts

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

49 minutes ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

2 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

2 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

3 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

12 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

12 hours ago