दिल्लीः आज से ओमान की राजधानी मस्कट में आईसीसी (ICC) टी-20 वर्ल्ड का आगाज क्वालिफाइंग राउंड से हो रहा है। ग्रुप-बी के तहत पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। आपको बता दें कि यह भी ग्रुप-बी का ही मुकाबला है। क्वालिफाइंग राउंड में 8 टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। इन दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड में जगह पक्की करने वाली ओमान की टीम आखिरी टीम है। उसने हांगकांग को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया था। ओमान ने हाल ही में भारत की घरेलू टीम मुंबई को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था। मुंबई के साथ ओमान ने 3 वनडे मैच भी खेले थे, जिसमें उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
उधर, पापुआ न्यू गिनी की टीम ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी की है। पापुआ न्यू गिनी की टीम सितंबर में ही ओमान पहुंच चुकी थी और यहां के ग्राउंड से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है।
उधर, आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच टक्कर होगी। बांग्लादेश ने हाल-फिलहाल टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया। इसके बाद न्यूजीलैंड को 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…