दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में रविवार को इस जानलेवा विषाणु की वजह से किसी महीज की मौत नहीं हुई। इस महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार यह पहला मौका है, जब कोविड-19 की वजह से मुंबई में एक दिन में किसी मरीज की जान नहीं गई है। यहां रविवार को संक्रमण के 367 नए मामले सामने आए, लेकिन किसी संक्रमित की जान नहीं गई।
यहां पॉजिटिविटी रेट भी बेहद कम दर्ज किया गया। मुंबई में रविवार को पॉजिटिविटी रेट 1.27 प्रतिशत दर्ज किया गया। फिलहाल, मुंबई में सिर्फ 5,030 एक्टिव केस हैं। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में यहां एक दिन में 11 हजार से भी ज्यादा एक्टिव सामने आ रहे थे।
वहीं देश में भी संक्रमण के नए मामलों में कमी नजर आने लगी है। देशभर में शनिवार को 11 लाख 123 टेस्ट किए गए, जिनमें 14,146 मरीज पॉजिटिव आए। वहीं 144 मरीजों की इसके कारण मौत हुई। देश में सात महीने बाद दैनिक संक्रमण के मामले घटकर 14 हजार पहुंचे हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 19 हजार 788 लोगों ने इस महामारी को मात दी है।
इसके साथ ही रोजाना आने वाले मामलों का प्रतिशत 1.29 रह गया है। मतलब 100 लोगों के टेस्ट पर 1.29 मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं। पिछले 48 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम रहा है। हालांकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.42% है। देश में वैक्सीनेशन की गति में भी काफी तेजी आई है। बीते दिन देशभर में 41 लाख 20 हजार 772 वैक्सीन डोज लगाए गए।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…