दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस समय दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) भर्ती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी इलाज के दौरान की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसको लेकर उनकी बेटी दमन सिंह काफी नाराज हैं और उन्होंने केंद्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया प्रति गुस्से का इजहार किया है। अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ से कहा कि मेरे परिजन इस समय कठिन हालात का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं। वे बुजुर्ग लोग हैं। चिड़ियाघर के जानवर नहीं हैं।

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को उनकी हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी।

दमन सिंह ने कहा, “मेरे पिता का एम्स में डेंगू का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। हमने संक्रमण के जोखिम के कारण आने वालों पर रोक लगाई है। स्वास्थ्य मंत्री का आना और अपनी चिंता जताना अच्छा लगा। हालांकि, मेरे पेरेंट्स उस समय फोटो खिंचवाने की स्थिति में नहीं थे। मेरी मां ने जोर देकर कहा कि फोटोग्राफर को कमरे से बाहर जाना चाहिए, लेकिन उनकी बातों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। इसे लेकर वह बहुत परेशान थीं।”

अस्पताल में इलाज कराते हुए डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के मुद्दे पर डॉक्टरों का कहना है कि रोगियों की प्राइवेसी बनाए रखना नैतिकता है, जिसे मेडिकल एजुकेशन के दौरान पढ़ाया जाता है। डॉक्टर्स और हॉस्पिटल्स का यह दायित्व है कि रोगी की गोपनियता की रक्षा हो। डॉक्टरों के मुताबिक यदि पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर उनके परिवार की सहमति के बगैर ली गई है तो यह नैतिकता का उल्लंघन है।

बिस्तर पर लेटे डॉ. मनमनोहन सिंह की तस्वीर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर करने पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। यूजर्स ने ट्वीट करके कहा कि मीडिया की सुर्खियां पाने के लिए ऐसा करना निंदनीय है। आपको बता दें कि लोगों के गुस्से को देखते हुए मांडविया ने तस्वीरें डिलीट कर दीं। यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि डॉक्टर्स और एम्स मैनेजमेंट ने फोटोग्राफर को अंदर कैसे जाने दिया। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि एम्स के निदेशक गुलेरिया खुद वहां मौजूद थे।

मौजूदा समय में डॉ. मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। डॉ. सिंह इस साल 19 अप्रैल को कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गए थे। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। 10 दिन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी मिली थी। मनमोहन सिंह को शुगर की भी बीमारी है। उनकी दो बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है। पहली सर्जरी 1990 में ब्रिटेन में हुई थी, जबकि 2009 में एम्स में उनकी दूसरी बाईपास सर्जरी की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here