दिल्लीः नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे। सिद्धू ने पार्टी के नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। आपको बता दें कि सिद्धू ने नाराज होकर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार को सिद्धू के इस्तीफा वापस लेने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ”उन्होंने (सिद्धू) राहुल गांधी को अपनी चिंताएं बताईं और हमने उन्हें बताया है कि उनकी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के तौर पर अपना काम करते रहेंगे।”
वहीं, राहुल से मुलाकात के बाद उनके आवास के बाहर निकल कर सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, ”जो भी चिंताएं थीं मैंने राहुल गांधी से साझा किए हैं, सबकुछ सुलझा लिया गया है।”
आपको बता दें कि सिद्धू ने एक दिन पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने इन दोनों नेताओं को अपने इस्तीफा देने की वजहों के बारे में अवगत कराया था। आपको बता दें कि इस्तीफे की घोषणा के बाद सिद्धू ने पहली बार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर करीब सवा घंटे तक चली बैठक में पंजाब सरकार और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई थी तथा सहमति बनाने का प्रयास हुआ था, ताकि चुनाव से पहले पूरी पार्टी एकजुट होकर मैदान में उतर सके।
इस बैठक के बाद सिद्धू ने कहा था, ”मैंने पंजाब और पंजाबियों से जुड़ी चिंताओं से पार्टी आलाकमान को अवगत कराया है। मुझे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी पर पूरा विश्वास है। वे जो भी फैसला करेंगे, वे कांग्रेस और पंजाब के हित में होगा। मैं उनके निर्देशों का पालन करूंगा।”
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा था कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे। उन्होंने पत्र में लिखा था, ”किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं।”
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…
दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…