दिल्लीः यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 41 साल पुराना 1980 का एक वीडियो साझा किया और इसके साथ ही लिखा कि, बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द। राजनीतिक हलकों में इसे सरकार को वरुण का अल्टीमेटम माना जा रहा है। आपको बता दें कि वरुण ने पिछले 40 दिन में 8वीं बार किसानों के समर्थन में पोस्ट लिया है।

वीडियो में क्या हैः-
वरुण ने जिस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है, उसमें 1980 लिख कर आ रहा है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने चिर परिचित अंदाज में किसी कार्यक्रम के दौरान किसानों के समर्थन में बोलते हुए तत्कालीन सरकार को चेतावनी दे रहे हैं। वाजपेयी जी कह रहे हैं कि ‘मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं। दमन के तरीके छोड़ दीजिए। हमें डराने की कोशिश मत कीजिए। किसान डरने वाला नहीं है। हम किसानों के आंदोलन का राजनीति के लिए प्रयोग करना नहीं चाहते हैं, लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं। अगर सरकार दमन करेगी। कानून का दुरूपयोग करेगी। शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो किसानों के संघर्ष में कूदने से हम संकोच नहीं करेंगे। हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।

आपको बता दें कि वरुण के पिछले पोस्ट बीजेपी से उनके मोहभंग की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने गत 40 दिन में किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर 8 पोस्ट किए हैं। उन्होंने पांच सितंबर को किसान समर्थन में पोस्ट किया था। फिर लखीमपुर हिंसा को लेकर उन्होंने लगातार पोस्ट किया। इसके बाद उन्हें बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने गत रविवार को एक पोस्ट में लिखा था कि लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है। यह न केवल एक अनैतिक और झूठा है। उन घावों को फिर से कुरेदना खतरनाक है। हमें राजनीतिक लाभ को राष्ट्रीय एकता के ऊपर नहीं रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here