इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर पैसे के बल पर क्रिकेट को कंट्रोल करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा है कि पैसा बोलता है और बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पैसे के बल पर क्रिकेट को कंट्रोल कर रहा है।
इमरान ने मिडिल ईस्ट आई को दिए इंटरव्यू में कहा कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है, इसलिए वह वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल करता है। बीसीसीआई 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा और पाकिस्तान की टीम को भारत के साथ ही एक ही ग्रुप में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने पिछले दिनों उनके देश का दौरा रद्द कर दिया था, लेकिन उनके अंदर भारत के खिलाफ ऐसा करने की हिम्मत किसी में नहीं है क्योंकि पैसा बोलता है। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, “पैसा इस समय सबसे अहम है। भारत सबसे अमीर बोर्ड है और ऐसे में कोई भी देश उसके खिलाफ वह कदम उठाने की हिम्मत नहीं करेगा, जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ किया। पैसा बोलता है और इसलिए भारत वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल करता है। खिलाड़ियों का ही नहीं विभिन्न देश के बोर्ड को भी भारत से पैसा मिलता है। इस कारण वह क्रिकेट को पूरी तरह से कंट्रोल कर रहा है।“
उन्होंने न्यूजीलैं और इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान का दौरा रद्द करने पर निराशा जताई और मैंने पाकिस्तान और इंग्लैंड के क्रिकेट संबंधों को बढ़ते हुए देखा है, लेकिन यहां इंग्लैंड ने खुद को नीचा दिखाया है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस टीम को लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन ईसीबी (ECB) इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था। इंग्लैंड से पहले न्यूजीलैंड ने भी अंतिम समय पर पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…