File Picture

मुंबईः मुंबई पुलिस की साइबर सेल की टीम सीबीआई (CBI) यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल से पूछताछ करना चाहती है। साइबर सेल ने पुलिस ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित महाराष्ट्र इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट  का डेटा लीक करने के मामले को जायसवाल को समन जारी किया है और पूछताछ के लिए 14 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। यह समन ईमेल के जरिए भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला ने ट्रांसफर-पोस्टिंग (स्थानांतरण और तैनाती) के मामले में खुफिया रिपोर्ट तैयार की थी। मुंबई पुलिस का कहना है कि इस संबंध में बांद्रा कुर्ला के साइबर सेल विभाग में ऑफिशल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र काडर के 1985 बैच के आईपीएस (IAS) अफसर सुबोध कुमार जायसवाल को 2021 में ही मई माह में सीबीआई का प्रमुख नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह मुंबई पुलिस के महानिदेशक रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here