दिल्लीः एसकेएम (SKM) यानी संयुक्त किसान मोर्चा ने यूपी के लखीमपुर खीरा में हुई हिंसा को लेकर दशहरे के दिन यानी 15 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन करेगा। इसके बाद 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन चलाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता एवं एसकेएम नेता योगेंद्र यादव ने इन दोनों आंदोलनों की जानकारी देते हुए लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी की मांग की तथा टेनी को उनके पद से बर्खास्त करने की भी मांग की।

एसकेएम यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार पावरफुल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, उल्टा विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। एसकेएमने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा बताया है। दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता दर्शन पाल ने शनिवार को कहा कि किसानों को गाड़ी से कुचलकर हमलावरों ने हमें आतंकित करने की कोशिश की थी, लेकिन किसान डरने वाले नहीं है।

वहीं, किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहान ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ सरकार ने हिंसक रुख अपनाया है। हम हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएंगे। हम मांग करते हैं कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र और उनके बेटे आशीष को गिरफ्तार किया जाए।

इस दौरान एसकेएम नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को हटाकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने इस साजिश को शुरू किया था। यादव ने ऐलान किया कि संयुक्त किसान मोर्चा 15 अक्टूबर को दशहरा पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here