दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई SUV Mahindra XUV700 की भारत में बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही इसने भारत में धमाल मचा दिया है। Mahindra XUV700 पहले दिन विंडो खुलने के बाद महज एक घंटे में ही इसकी पहली 25000 यूनिट बुक हो गई और दूसरे दिन फिर से विंडो खुलते ही 25000 और यूनिट्स की बुकिंग हो गई। इस तरह से महज 3 घंटे में Mahindra XUV700 की 50,000 यूनिट की बुकिंग हो गई है, जो कि रिकॉर्ड है।

आपको बता दें कि 14 अगस्त को अनवील होने के बाद से महिंद्रा की इस 5-7 सीटर वाली एसयूवी को लेकर दीवानगी चरम पर है और इसकी बुकिंग कराने के लिए मारामारी हो रही है।

महिंद्रा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि सिर्फ 3 घंटे में Mahindra XUV700 की 50 हजार यूनिट की बुकिंग हो गई और लोगों का इस एसयूवी के प्रति उत्साह देखने लायक है। पहले दिन फर्स्ट बैच में 25000 यूनिट की बुकिंग महज 57 मिनट में हो गई और उसके अगले दिन सेकेंड बैच में 25000 यूनिट की बुकिंग सिर्फ 2 घंटे में ही हो गई। इस तरह से महिंद्रा ने महज 3 घंटे में अपनी धांसू एसयूवी की करीब 9500 करोड़ रुपये मूल्य (एक्स शोरूम वैल्यू) की 50 हजार यूनिट की बुकिंग करा ली, जो वाकई काबिलेतारीफ है। महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के प्रति लोगों की दीवानगी देखकर आभार जताया है।

आपको बता दें कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऐसा पहली बार हुआ है कि 10 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की कार के लिए लोगों में इतना क्रेज है और इसकी धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है। महिंद्रा एक्सयूवी700 ने फर्स्ट बैच में पहली 25000 बुकिंग्स के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर किए थे, जिसमें 11.99 लाख रुपये से इसकी कीमत शुरू होती थी। जैसे ही फर्स्ट बैच की बुकिंग फुल हुई, वैसे ही कंपनी ने इसकी कीमत 50 हजार रुपये बढ़ा दी, यानी सेकेंड बैच के लिए लोगों को एक्सयूवी700 के बेस वेरिएंट के लिए 12.49 लाख रुपये चुकाने पड़े।

Mahindra XUV700 5 Seater वेरिएंट को भारत में 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। वहीं Mahindra XUV700 7 Seater वेरिएंट को 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये कीमत में पेश किया गया है। भारत में महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी की Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector Plus समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here