file Picture

दिल्लीः भारत से कोविशील्ड वैक्सीन लगवाकर ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों को अब क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा। भारत सरकार के सख्त रवैये के बाद ब्रिटेन बैकफुट पर आ गया है और वहां की सरकार ने घोषणा की है कि 11 अक्टूबर से कोविशील्ड या ब्रिटेन में मंजूरी प्राप्त किसी अन्य वैक्सीन को लगाने वाले भारतीय यात्रियों को अब क्वारंटीन नहीं किया जाएगा।

इस बात की जानकारी भारत में ब्रिटिश राजदूत एलेक्स एलिस ने गुरुवार देर रात दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविशील्ड या ब्रिटिश सरकार से अनुमोदित किसी अन्य वैक्सीन की पूरी डोज लिए भारतीय यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। यह आदेश 11 अक्टूबर से ब्रिटेन जाने वाले भारतीय यात्रियों पर लागू होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटिश सरकार ने कहा था कि जो लोग भारत से ब्रिटेन आ रहे हैं और उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज डोज लिए हों, तब भी उन्हें वैक्सीन न लेने वालों की तरह 10 दिन क्वारैंटाइन होना पड़ेगा और टेस्ट कराने होंगे। ब्रिटिश सरकार के इस कदम की भारत ने तीखी आलोचना की थी और जैसा को तैसा की नीति अपनाते हुए सरकार ने ब्रिटेन से आने वालों के लिए 10 दिन का क्वारैंटाइन और कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया था।

भारत की सख्त चेतावनी के बाद सितंबर में ब्रिटेन ने कोविशील्ड को मान्यता तो दे दी थी, लेकिन इसमें एक पेंच फंसा दिया था। भारत अबतक ब्रिटेन के एंबर लिस्ट में था, ऐसे में वैक्सीन लगवाने के बाद भी ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों को क्वारंटीन रहना पड़ता था। भारत सरकार ने ब्रिटेन के इस रवैये को लेकर कई बार सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जताई थी।

ब्रिटिश सरकार ने अब तक अपने यहां आने वाले सिर्फ उन्‍हीं लोगों को क्‍वारंटीन से छूट दी थी जिन्‍होंने ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोप में वैक्‍सीन लगवाई है। अन्‍य देशों के लोगों को ब्रिटेन पहुंचने पर क्‍वारंटीन में रहना पड़ता है। फिर भले उनका वैक्‍सीनेशन हो चुका है। यही नहीं, कई बार RT-PCR भी कराना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here