Subscribe for notification
ट्रेंड्स

मुश्किल में टेनी, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में बेटे आशीष की हो सकती है गिरफ्तार, दिल्ली तलब किए गए अजय

दिल्लीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेने की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहे हैं। किसानों को कार से कुचलने के आरोपी एवं अजय मिश्र टेने के पुत्र आशीष मिश्र की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। आपको बता दें कि किसान संगठन लगातार इसकी मांग कर रहे हैं और किसानों के दबाव के चलते सरकार एक्शन ले सकती है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को भी दिल्ली तलब किया गया है। हालांकि, मिश्र ने कहा है कि वे निजी काम से दिल्ली जा रहे हैं।

इस घटना को लेकर राजनीति भी जोरों पर  है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में सियासत के तीन हॉटस्पॉट बने हुए हैं। बहराइच में जहां राकेश टिकैत की मौजूदगी में किसान गुरविंदर के शव का दोबारा पोस्टमार्टम हुआ। वहीं, सीतापुर में गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेल बॉन्ड भरने से इनकार कर दिया। वे अभी भी अस्थाई जेल में हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज उत्तर प्रदेश जाएंगे। उनका लखनऊ से सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी जाने का कार्यक्रम है।

राहुल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट भी रहेंगे। हालांकि अभी योगी सरकार ने इन नेताओं के दौरे की इजाजत नहीं दी है।

राहुल आज दोपहर 12.30 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट लेंगे और 1.30 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएंगे। आपको बता दें कि लखनऊ में धारा 144 लगा दी गई है। उधर, लखीमपुर खीरी में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के आने की सूचना पर 10 हजार किसानों के जुटने की संभावना है। ऐसे में मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच और पीलीभीत में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

उधर, लखीमपुर खीरी जाते समय गिरफ्तार की गईं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वैड्रा ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार रात सीतापुर गेस्ट हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फोन से संबोधित किया। प्रियंका ने कहा, “जब कोई किसान संघर्ष या आंदोलन में अपनी जान गंवाता है तब उसे हम मृतक नहीं कहते, उसे शहीद कहते हैं। आज एक ऐसी कायर सरकार है कि इन्हीं का गृह मंत्री जनता को धमकाता है। वो जनता की आवाज से डरता है। उसका बेटा गाड़ी के पहियों तले किसानों को कुचल देता है।“

इस बीच केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में फिर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा कार में नहीं था। उन्होंने कहा कि कार पर हमले में ड्राइवर घायल हो गया और कार बेकाबू होकर वहां मौजूद लोगों पर चढ़ गई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जान गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उस वायरल ऑडियो पर भी सफाई दी है, जिसमें वे कथित तौर पर किसानों को अपशब्द कह रहे हैं। टेनी ने कहा है कि पूरा ऑडियो नहीं सुनाया जा रहा है। मैंने कभी भी किसानों के खिलाफ अपशब्द नहीं कहे। इस घटना के पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ है। जहां यह घटना हुई वहां कुछ खालिस्तानी मौजूद थे, जो भिंडरावाले के पोस्टर लिए हुए थे।

वहीं यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा की जांच के लिए छह सदस्यीय टीम का लखन किया है। लखनऊ के आईजी ने बताया कि इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को नामजद आरोपी बनाया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, मामले की न्यायिक कमेटी से भी जांच कराई जानी है। इसके लिए कमेटी की बुधवार को घोषणा की जाएगी।

Shobha Ojha

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

12 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

13 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

13 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

2 days ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago