दिल्लीः उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी में घटित घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं लखीमपुर खीरी से बीजेपी सांसद अजय मिश्र टेनी ने चुनौती देते हुए कहा है कि यदि घटनास्थल पर उनके बेटे की मौजूदगी का कोई एक भी वीडियो दिखा दें तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
केंद्रीय मंत्री टेनी ने मंगलवार को संवाददाताओं के सवालों को जवाब देते हुए कहा, “मैं लगातार अपनी बात रख रहा हूं। हमारे पास यह साबित करने के सबूत हैं कि ना तो मैं और ना ही मेरा बेटा घटनास्थल पर मौजूद थे। अगर मेरे बेटे की मौजूदगी का एक भी वीडियो कोई दिखा दे, तो मैं अभी मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।“
उन्होंने कहा कि हम किसी भी जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के साजिशकर्ताओं और आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्राइवर को कार से खींचकर मार डाला गया। यदि मेरा बेटा वहां होता तो उसकी भी हत्या हो चुकी होती। उन्होंने सवाल किया कि इतने लोगों की भीड़ में किसी गाड़ी से कुचलकर भाग निकलना संभव है।
उधर, अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष ने किसानों के दावे को गलत करार देते हुए कहा है कि वह उस समय गाड़ी में थे ही नहीं। उन्होंने कहा, “मैं वहां होता तो जिंदा नहीं होता। किसानों के हाथों में गड़ासे और लाठियां थीं।“ उन्होंने कहा कि जिस महिंद्रा थार गाड़ी से मैं चलता था, उसमें कार्यकर्ता बैठे हुए थे, जैसा सुनने में आया है उस पर पथराव किया गया। गाड़ी डिसबैलंस हो गई और इसके बाद उसमें हमारे चार कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
आपको बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पैतृक गांव बनवीरपुर के दौरे पर थे। इसी दौरान किसान काले झंडे के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
संवाददाताः बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया। विकसित दिल्ली…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दावा किया है कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बीजेपी के दिल्ली के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद…
वाशिंगटः डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए। उन्होंने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राम कथा का गलत विवरण सुनाने को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने…
वॉशिंगटन: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को…