दिल्लीः उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी में घटित घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं लखीमपुर खीरी से बीजेपी सांसद अजय मिश्र टेनी ने चुनौती देते हुए कहा है कि यदि घटनास्थल पर उनके बेटे की मौजूदगी का कोई एक भी वीडियो दिखा दें तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

केंद्रीय मंत्री टेनी ने मंगलवार को संवाददाताओं के सवालों को जवाब देते हुए कहा, “मैं लगातार अपनी बात रख रहा हूं। हमारे पास यह साबित करने के सबूत हैं कि ना तो मैं और ना ही मेरा बेटा घटनास्थल पर मौजूद थे। अगर मेरे बेटे की मौजूदगी का एक भी वीडियो कोई दिखा दे, तो मैं अभी मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।“

उन्होंने कहा कि हम किसी भी जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के साजिशकर्ताओं और आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्राइवर को कार से खींचकर मार डाला गया। यदि मेरा बेटा वहां होता तो उसकी भी हत्या हो चुकी होती। उन्होंने सवाल किया कि इतने लोगों की भीड़ में किसी गाड़ी से कुचलकर भाग निकलना संभव है।

उधर, अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष ने किसानों के दावे को गलत करार देते हुए कहा है कि वह उस समय गाड़ी में थे ही नहीं। उन्होंने कहा, “मैं वहां होता तो जिंदा नहीं होता। किसानों के हाथों में गड़ासे और लाठियां थीं।“ उन्होंने कहा कि जिस महिंद्रा थार गाड़ी से मैं चलता था, उसमें कार्यकर्ता बैठे हुए थे, जैसा सुनने में आया है उस पर पथराव किया गया। गाड़ी डिसबैलंस हो गई और इसके बाद  उसमें हमारे चार कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

आपको बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पैतृक गांव बनवीरपुर के दौरे पर थे। इसी दौरान किसान काले झंडे के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here