दिल्लीः यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच एसआईटी (SIT) यानी विशेष जांच दल की 6 सदस्यीय टीम करेगी। यूपी सरकार ने मंगलवार को देश शाम इसकी घोषणा की। उधर, हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उन्हें सीतापुर स्थित पीएसी के गेस्ट हाउस में 30 घंटे हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और शांति भंग की आशंका जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
वहीं प्रियंका की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने गेस्ट हाउस के बाहर बैरिकेड्स तोड़ दिए और नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हो गई, क्योंकि कार्यकर्ता खाना बनाने का सामान और टेंट लेकर पहुंच गए थे और पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
इस बीच प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट पर किसानों को जीप से कुचलने का वीडियो शेयर करते हुए पूछा है, “आप आजादी का अमृत उत्सव मनाने लखनऊ आए हैं। आपने लखीमपुर खीरी का यह वीडियो देखा है। जिसमें आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे की गाड़ी के नीचे किसानों को कुचलते हुए दिखाया गया है।“
उन्होंने मोदी से सवाल किया है कि मंत्री और उनका बेटा अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए हैं? आप इस वीडियो को देखिए और देश को बताइए कि मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया? और मेरे जैसे विपक्षी नेताओं को बिना किसी FIR के हिरासत में क्यों रखा हुआ है? कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी से लखीमपुर आकर पीड़ित किसानों से मिलने का आग्रह किया है।