Subscribe for notification
ट्रेंड्स

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विपक्षी एकता की कोशिश, राहुल से मिलने पहुंचे संजय राउत, नवजोत सिंह सिद्धू ने यूपी सरकार को दिया अल्टीमेटम

दिल्लीः यूपी के लखीमपुर खीरी में घटित घटना को लेकर राजनीति जोरों पर है। विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं। एक ओर यूपी पुलिस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी करती है, तो शिवसेना की ओर से विपक्षी दलों के एकजुट होने की बात बात की जाती है। इसी कड़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत राहुल गांधी से मिलने पहुंच जाते हैं, तो एनसीपी प्रमुख शरद पवार बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े करते हैं। वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिद्धू यूपी सरकार को अल्टीमेटम देते हैं। उन्होंने कहा है कि कल तक केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती और प्रियंका गांधी को नहीं छोड़ा जाता तो पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी की ओर कूच कर देंगे।

शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और ऐसे में प्रियंका गांधी को उप्र सरकार ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को किसानों से मिलने से रोका जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकार के दमन के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होकर कदम उठाने की जरूरत है।

वहीं शरद पवार ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें केंद्र को सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रोका गया, किसान नेताओं को रोका गया। एक तरह से किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का विपक्ष किसानों और उनके आंदोलन के साथ है। देश का किसान बीजेपी को सबक जरूर सिखाएगा।

एनसीपी अध्यक्ष प्रमुख ने  कहा कि देश के किसान कुछ मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है और उनके आंदोलन के एक साल पूरा हो चुके हैं। दिल्ली की सीमा पर किसानों का एक समूह आंदोलन कर रहा

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी की हिंसा और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले केंद्रीय मंत्री के पुत्र को हिरासत में नहीं लिए जाने का मतलब यह है कि देश का संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी एक सच्ची कांग्रेसी हैं और डरने वाली नहीं हैं और उनका सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्होंने लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलने से संबंधित एक कथित वीडियो को साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा एक मंत्री का बेटा अगर अपनी गाड़ी के नीचे सत्याग्रही किसानों को कुचल दे, तो देश का संविधान खतरे में है। अगर वीडियो के सामने आने के बाद भी उसे हिरासत में ना लिया जाए तो देश का संविधान खतरे में है। अगर एक महिला नेता को 30 घंटे तक बिना प्राथमिकी के हिरासत में रखा जाए तो देश का संविधान खतरे में है।

उधर, नवजोत सिद्धू ने कहा है कि कल तक केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती और प्रियंका गांधी को नहीं छोड़ा जाता तो पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी की ओर कूच कर देंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भपेश बधेल ने कहा कि जो हत्यारे हैं वे खुले में घूम रहे हैं लेकिन जो न्याय की बात करते हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। बिना अपराध के प्रियंका गांधी जी पर धाराएं लगाई जा सकती है तो हम लोग के साथ भी कुछ भी हो सकता है।

Shobha Ojha

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

13 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

14 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

14 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

2 days ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago