लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में घटित घटना को लेकर राजनीति जोरों पर है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को बीजेपी सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ताओं का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उप्र में बीजेपी नेता न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।
इस घटना को लेकर मायावती, प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी सहित विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी ने सोमवार को लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाई गईं। गोलीबारी की गई है और कई लोगों के मरने की खबर है। राकेश टिकैत ने कहा कि वह लखीमपुर के लिए निकल रहे हैं।
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में तिकुनिया के पास किसान, केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े हो गए। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच बवाल शुरू हो गया और देखते ही देखते यह हिंसक हो गया। आरोप है कि इस दौरान किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई। वहीं गुस्साए किसानों ने गाड़ियों में आग लगा दी।