दुबईः दुबई दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपो में भारतीय उत्पाद भी दिखाए जा रहे हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को इस एक्सपो में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना मैसेज शेयर किया और कहा कि यह भारत में निवेश करने का सबसे अच्छा समय है। भारत टैलेंट का पावर हाउस है। इस एक्सपो में भारत ने सबसे बड़ा पवेलियन बनाया है। मुझे यकीन है कि यह एक्सपो यूएई और दुबई के साथ हमारे गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने में काफी मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि कहा कि आज का भारत दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक है – सीखने के लिए खुला, नजरिए के लिए खुला, इनोवेशन के लिए खुला, निवेश के लिए खुला। मैं आपको हमारे देश में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। आज भारत अवसरों का देश है।
मोदी की प्रमुख बातेः-
वहीं वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि दुनिया का सबसे किफायती अंतरिक्ष मिशन शुरू करने से लेकर दुनिया की पहली डीएनए बेस्ड वैक्सीन बनाने तक, भारत अपनी क्षमताओं को दुनिया के सामने रख रहा है। सभी क्षेत्रों में सुधारों पर सवार होकर, भारत एक वैश्विक आर्थिक केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि आइए एक साथ बढ़ें, एक साथ बदलें, एक साथ बदलाव लाएं।
आपको बता दें कि यह एक्सपो महीने तक चलेगा और इसमें भारत की संस्कृति और देश में हुए विकास को दिखाया जाएगा। विशेषकर आजादी के 75 साल पर हो रहे अमृत महोत्सव पर जोर रहेगा। दुबई एक्सपो में 180 देशों के पवेलियन बनाए गए हैं। भारतीय पवेलियन बनाने में 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस एक्सपो में भारत से टाटा ग्रुप, रिलायंस, अडाणी, वेदांता और एसएसबीसी (HSBC) जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल होंगी।
भारतीय पवेलियन को क्लाइमेट और बॉयोडायवर्सिटी, स्पेस, अर्बन ट्रेवल एंड कनेक्टिविटी, ग्लोबलस गोल्स, हेल्थ और वेलनेस समेत 11 थीम पर तैयार किया गया है, जहां स्पेस टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ए़़डू टेक, ई-कॉमर्स, एनर्जी, साइबर सिक्योरिटी, हेल्थकेयर, स्टॉर्टअप्स, मेक इन इंडिया में निवेश की संभावनाएं बताई गई हैं।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…