दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में आज डीडीएमए (DDMA) यानी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया है कि फेस्टिवल सीजन यानी दशहरे और दिवाली के बाद जूनियर कक्षाओं के स्कूल खोल दिए जाएंगे। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षा में हुई इस बैठक में मौजूद एक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठक के दौरान डीडीएमए ने कहा कि शहर में कोविड-19 के हालात अच्छे हैं लेकिन एहतियात बरतना जारी रखना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक बैठक में तय हुआ कि बाकी कक्षाओं के स्कूल भी दिवाली के बाद खोल दिए जाएंगे। आपको बता दें कि डीडीएमए ने 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कक्षाएं शुरू करने की इजाजत दे दी थी। इसके साथ ही डीडीएमए ने बैठक में बताया गया कि उचित एसओपी (SOP) यानी मानक संचालन प्रक्रिया के साथ रामलीला, दशहरा और दुर्गा पूजा त्योहारों को मनाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और उस जगह पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here