संवाददाता कपिल भारद्वाज
चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को मनाने का जिम्मा मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को सौंपा है। चन्नी ने आज सुबह भी मंत्री परगट सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को पटियाला भेजा था और दोनों मंत्रियों की सिद्धू के साथ बैठक हुई। इसके बाद दोनों मंत्री चंडीगढ़ आ गए हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फिलहाल सिद्धू के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है।
इस बीच सिद्धू के पटियाला स्थित घर में हलचल बढ़ गई है। इस बीच चर्चा है कि सिद्धू चंडीगढ़ आ सकते हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सिद्धू यहां पर किन-किन नेताओं से मिलेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री चन्नी कैबिनेट की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। इस कैबिनेट बैठक में पार्टी आलाकमान के दिए 18 सूत्रीय फॉर्मूले से जुड़े बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। विशेषकर महंगी बिजली को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है। कैबिनेट की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री चन्नी मीडिया से भी बातचीत कर सकते हैं।
सिद्धू के इस्तीफे की टाइमिंग से ज्यादातर मंत्री नाखुश हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को जिस वक्त नए मंत्री कामकाज संभाल रहे थे, उसी वक्त सिद्धू ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। इसके बाद देर रात तक सीएम चन्नी पंजाब सचिवालय में बैठे रहे। उन्होंने मंत्रियों के साथ बैठक भी की। हालांकि उन्होंने कहा था कि सिद्धू से बात कर उनकी नाराजगी के बारे में जानकारी लेंगे।
उधर, नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थन में पार्टी संगठन से कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार एवं राज्य के पूर्व डीजीपी मुहम्मद मुस्तफा की पत्नी एवं कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। थोड़ी देर बाद महासचिव योगेंद्र ढींगरा ने भी इस्तीफा दे दिया। मंत्री परगट सिंह के इस्तीफे की अफवाह उड़ी, लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया।
सिद्धू ने क्यों छोड़ी कुर्सीः-
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…