Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्यसभा भेज सकती है बीजेपी, बन सकते हैं कृषि मंत्री

दिल्लीः पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह के आवास पर दोनों नेताओं की यह बैठक करीब 45 मिनट चली। कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कैप्टन सिंह ने शाह से नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी (MSP) यानी न्यूनत समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग की।

हालांकि सियासी गलियारे में गत गुरुवार से ही कांग्रेस का कोई बड़ा नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस कयास को कैप्टन सिंह से जोड़कर देखा जा रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात से इनकार किया था। इसके बावजूद वह आज शाह से मिलने गए। ऐसी चर्चा है कि कैप्टन सिंह को बीजेपी राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है और उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है।

उधर, पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस उलझी हुई है। ऐसे  में कैप्टन सिंह और शाह की इस मुलाकात के काफी मायने हैं। आपको बता दें कि कैप्टन को अपमानित होकर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी है।

दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से कैप्टन सिंह को कृषि सुधार कानून बड़ा टास्क दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक कैप्टन सिंह कृषि कानून को लेकर आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात कर सकते हैं। अब देखना यह है कि कैप्टन सिंह यह काम पहले करेंगे या फिर केंद्रीय कृषि मंत्री के तौर पर करेंगे।

आपको बता दें कि कैप्टन सिंह शुरू से ही किसान आंदोलनों का समर्थन कर रहे हैं। पंजाब में किसानों का आंदोलन करीब एक महीने तक शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा। इसके बाद किसान दिल्ली आए, तो कैप्टन सिंह ने कोई रोक-टोक नहीं की। यहां तक कि उन्होंने केंद्र सरकार के किसानों को रोकने के निर्देश को भी ठुकरा दिया। किसानों के साथ कैप्टन के रिश्ते भी अच्छे हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर कैप्टन सिंह ने जब गन्ने की कीमतें बढ़ाई तो भी संयुक्त किसान मोर्चा नेताओं बलबीर राजेवाल, मनजीत सिंह राय तथा अन्य नेताओं ने लड्‌डू खिलाकर उनका स्वागत किया।

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी समझा जाता है। बीजेबी के शीर्ष नेतृत्व को कैप्टन का राष्ट्रवादी स्टाइल खूब पसंद है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कैप्टन सिंह कई बार पार्टी लाइन तोड़ चुके हैं। बात जब देश और सेना की बात आती है, तो कैप्टन सिंह केंद्र की मोदी सरकार के साथ खड़े हो जाते हैं। कैप्टन सिंह रहते जब भी दिल्ली गए तो उन्हें प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से मिलने में कोई परेशानी नहीं होती थी।

Shobha Ojha

Recent Posts

कुवैत का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…

9 hours ago

अटल जी की जयंती के मौके पर भारत मंडपम में होगा काव्यांजलि का आयोजन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…

9 hours ago

काट लेती थीं कलाई, तब्बू की बहन ने अनिल कपूर को दी धमकी, तो चंकी पांडे को जड़ा था थप्पड़, ऐसी रही फराह नाज की जिंदगी

मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की…

16 hours ago

सर्दी का सितमः जम्मू-कश्मीर सहित तीन राज्यों में पारा शून्य से नीचे, जानें अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा आपके इलाके में मौसम का मिजाज

दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितन जारी है। सर्दी और घना कोहरे की वजह से लोगों को…

19 hours ago

आज का इतिहास: जिनकी याद में मनाया जाता है नेशनल मैथमेटिक्स डे, अनंत की खोज करने वाले उस महान भारतीय गणितज्ञ का आज के ही दिन हुआ था जन्म

दिल्लीः आज 22 दिसंबर है और आज उस महान भारतीय गणितज्ञ का जन्म दिन है, जिसकी याद में भारत में…

20 hours ago

अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के 101 अधिकारियों को प्रदान किया 69वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार, पूर्वोत्तर रेलवे और मध्य रेलवे को संयुक्त रूप से मिला सम्मान

दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (21 दिसंबर) को 101 रेलवे अधिकारियों को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार…

1 day ago