Subscribe for notification
ट्रेंड्स

नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों छोड़ी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कुर्सी, जानें पूरी इनसाइट स्टोरी

चंडीगढ़ः नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अपराह्न में प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। सब हैरान रहे गए कि कल तक 2022 में पंजाब में कांग्रेस को सत्ता दिलाने का दम भरने वाले सिद्धू ने कुर्सी क्यों छोड़ दी, लेकिन वास्तविकता यह है कि सिद्धू ने यह कदम अचानक नहीं उठाया।

दरअसल सिद्धू के इस्तीफे की स्क्रिप्ट कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद से लिखी जाने लगी थी। असल में सिद्धू कांग्रेस को कैप्टन की तरह चलाना चाहते थे। वह संगठन से लेकर सरकार तक सब कुछ अपने कंट्रोल में चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सिद्धू को इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा। सिद्धू को स्थानीय नेताओं से लेकर पार्टी आलाकमान तक की चुनौती से गुजरना पड़ा। यही वजह से है कि महज सवा दो महीने में ही सिद्धू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली कर दी। आइए एक नजर डालते हैं सिद्धू के इस्तीफे की मुख्य वजहों परः-

  • कैप्टन अमरिंदर के हटने के बाद नवोत सिंह सिद्धू खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन पार्टी आलाकमान ने सुनील जाखड़ को आगे कर दिया।
  • इसके बाद पंजाब में सिख सीएम का मुद्दा उठा। सिद्धू ने फिर दावा ठोका, लेकिन पार्टी आलाकमान ने उन्हें नकारकर सुखजिंदर रंधावा को आगे कर दिया। इसके बाद सिद्धू नाराज हो गए और आखिर में बात चरणजीत चन्नी के सीएम बनने पर बनी।
  • सिद्धू चन्नी के सीएम बनने के बाद उनके ऊपर हावी होना चाहते थे। सिद्धू लगातार उनके साथ घूमते रहे। कभी हाथ पकड़ते तो कभी कंधे पर हाथ रखते। इसको लेकर सवाल होने लगे कि सिद्धू सुपर सीएम की तरह काम कर रहे हैं।
  • सिद्धू चाहते थे कि एडवोकेट डीएस पटवालिया पंजाब के नए एडवोकेट जनरल बनें। उनकी फाइल भी भेज दी गई थी, लेकिन दूसरे नेताओं ने अड़ंगा लगा दिया। पहले अनमोल रतन सिद्धू और फिर एपीएस देयोल को एडवोकेट जनरल बना दिया गया।
  • सिद्धू अपने करीबियों को चन्नी सरकार में मंत्री बनवाना चाहते थे, लेकिन उनकी मनमानी नहीं चली। कैप्टन के करीबी रहे ब्रह्म मोहिंदरा, विजयेंद्र सिंगला से लेकर कई विधायक वापस लौट आए।
  • कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए बुलाई बैठक में सिर्फ चरणजीत चन्नी को बुलाया। सिद्धू को इसमें शामिल नहीं किया गया। सिद्धू की बताई लिस्ट को पार्टी आलाकमान ने स्वीकार नहीं किया, जिसकी वजह से वह नाराज हो गए।
  • नवजोत सिंह सिद्धू सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय को पंजाब का नया डीजीपी (DGP बनवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने पूरी खेमाबंदी भी शुरू कर दी थी, लेकिन दिनकर गुप्ता छुट्‌टी पर गए तो चन्नी ने इकबालप्रीत सिंह सहोता को डीजीपी का चार्ज दे दिया।
  • नवजोत सिंह सिद्धू की इच्छा थी कि राज्य का गृह विभाग सीएम चन्नी अपने पास रखें, लेकिन विभागों के बंटवारे में होम मिनिस्ट्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को दे दी गई। इसके बाद सिद्धू का सब्र टूट पड़ा और उन्होंने दोपहर होते-होते इस्तीफा दे दिया।

आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में यह परम्परा रही है कि जब भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कैबिनेट बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष को भी बुलाया जाता है। पंजाब में रविवार को 15 मंत्रियों ने शपथ ली। इसके बाद सोमवार को सीएम चन्नी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई, लेकिन निमंत्रण के बावजूद सिद्धू नहीं पहुंचे।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाकर सुखजिंदर रंधावा को तो  मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया, लेकिन मुख्यमंत्री बनने की उनकी हसरत भी पूरी नहीं हुई। चरणजीत चन्नी के सहारे वह अगली बार कुर्सी पाने की उम्मीद पाल रहे थे।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के जरिए उन्होंने यह बात भी कहलवा दी कि अगला चुनाव सिद्धू की अगुवाई में लड़ा जाएगा, लेकिन विवाद शुरू हो गया कि यह तो पंजाब के सीएम चन्नी की भूमिका पर सवाल खड़े करने जैसा है। इसके बाद पार्टी आलाकमान को कहना पड़ा कि अगले चुनाव में सिद्धू के साथ चन्नी भी चेहरा होंग। इसके बाद सिद्धू को समझ में आ गया कि अगली बार कांग्रेस सत्ता में आ भी गई तो उनके लिए CM की कुर्सी पाना इतना आसान नहीं है।

admin

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

6 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

6 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

19 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

20 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

20 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago