चंडीगढ़ः नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अपराह्न में प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। सब हैरान रहे गए कि कल तक 2022 में पंजाब में कांग्रेस को सत्ता दिलाने का दम भरने वाले सिद्धू ने कुर्सी क्यों छोड़ दी, लेकिन वास्तविकता यह है कि सिद्धू ने यह कदम अचानक नहीं उठाया।
दरअसल सिद्धू के इस्तीफे की स्क्रिप्ट कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद से लिखी जाने लगी थी। असल में सिद्धू कांग्रेस को कैप्टन की तरह चलाना चाहते थे। वह संगठन से लेकर सरकार तक सब कुछ अपने कंट्रोल में चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सिद्धू को इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा। सिद्धू को स्थानीय नेताओं से लेकर पार्टी आलाकमान तक की चुनौती से गुजरना पड़ा। यही वजह से है कि महज सवा दो महीने में ही सिद्धू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली कर दी। आइए एक नजर डालते हैं सिद्धू के इस्तीफे की मुख्य वजहों परः-
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में यह परम्परा रही है कि जब भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कैबिनेट बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष को भी बुलाया जाता है। पंजाब में रविवार को 15 मंत्रियों ने शपथ ली। इसके बाद सोमवार को सीएम चन्नी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई, लेकिन निमंत्रण के बावजूद सिद्धू नहीं पहुंचे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाकर सुखजिंदर रंधावा को तो मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया, लेकिन मुख्यमंत्री बनने की उनकी हसरत भी पूरी नहीं हुई। चरणजीत चन्नी के सहारे वह अगली बार कुर्सी पाने की उम्मीद पाल रहे थे।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के जरिए उन्होंने यह बात भी कहलवा दी कि अगला चुनाव सिद्धू की अगुवाई में लड़ा जाएगा, लेकिन विवाद शुरू हो गया कि यह तो पंजाब के सीएम चन्नी की भूमिका पर सवाल खड़े करने जैसा है। इसके बाद पार्टी आलाकमान को कहना पड़ा कि अगले चुनाव में सिद्धू के साथ चन्नी भी चेहरा होंग। इसके बाद सिद्धू को समझ में आ गया कि अगली बार कांग्रेस सत्ता में आ भी गई तो उनके लिए CM की कुर्सी पाना इतना आसान नहीं है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…