Subscribe for notification
ट्रेंड्स

पंजाब कांग्रेस में कलहः सोनिया गांधी ने सिद्धू का इस्तीफा किया नामंजूर, चन्नी ने बुधवार को बुलाई आपातकालीन बैठक

चंडीगढ़ः नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में भूचाल आ गया है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पंजाब कांग्रेस में मची घमासान को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों स  मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने सिद्धू का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के नेताओं से अपने स्तर पर मामला सुलझाने को कहा है।

उधर, पंजाब कांग्रेस में खलबची मची हुई है। सिद्धू के समर्थन में रजिया सुल्ताना ने चन्नी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि रजिया सिद्धू के सलाहकार और राज्य के पूर्व डीजीपी (DGP) मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं। रजिया ने आज ही सुबह पदभार संभाला था। वहीं पार्टी संगठन से नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल और महासचिव योगेंद्र ढींगरा ने भी सिद्धू के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

खबरें राज्य के कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने भी इस्तीफा देने की भी आई, लेकिन उन्होंने इससे इनकार दिया। परगन अपने इस्तीफे की खबरों को बेबुनियाद करार देते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि वह अब भी पंजाब कैबिनेट में बने हुए हैं। आपको बता दें कि परगट सिंह सिद्धू के सबसे करीबी विधायक माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि परगट सिद्धू से मिलने पटियाला रवाना हो गए हैं।

उधर कांग्रेस विधायक पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर जमा होने लगे हैं। पार्टी के वर्किंग प्रधान कुलजीत नागरा, इंद्रबीर सिंह बुलारिया, मंत्री रजिया सुल्ताना और उनके पति मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू के घर पहुंच गए हैं।

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने बुधवार शाम को आपातकालीन बुलाई है। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। इस बैठक में सिद्धू के इस्तीफे से पैदा हुए हालात को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में यह भी तय होगा कि सिद्धू को मनाया जाएगा या नहीं।

इस बीच लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्‌टू ने कहा कि आज कांग्रेस में बड़ा अच्छा माहौल था। राज्य के मंत्री कुर्सी संभाल रहे थे। कांग्रेस वर्कर भी खुश थे। यह चुनाव का वक्त है। अब किसी नाराज को कोई मनाएगा नहीं। वहीं उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अमित शाह से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं मुलाकात करने वाले एक की जगह दो  न हो जाएं।

वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सुखपाल खैहरा ने कहा कि जो भी नेता और अफसर सिद्धू के इस्तीफे की वजह हैं, वे तुरंत अपने पद छोड़ दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कांग्रेस आलाकमान और नवजोत सिद्धू के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सिद्धू से इस्तीफे पर दोबारा विचार करने के की अपील की और कहा कि पार्टी आलाकमान सिद्धू द्वारा उठाए मुद्दों को प्रमुखता से लेकर उनका समाधान किया जाए।

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पंजाब गीत के जरिए सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में गुरमुखी में पंजाबी गीत का जिक्र है।

Shobha Ojha

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

6 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

6 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

19 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

20 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

20 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago