दिल्लीः देश में रोजगार को लेकर एक अच्छी खबर है। संगठित एवं असंगठित क्षेत्र की दस से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाली गैर कृषि इकाईयों में रोजगार में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को यहां 10 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाली गैर कृषि इकाईयों में रोजगार सर्वेक्षण की पहली रिपोर्ट (अप्रैल से जून 2021 ) जारी की और कहा कि सरकार के प्रयासों से अब रोजगार सर्वेक्षण की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रत्येक तिमाही में जारी होगी। इससे सरकार को योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने के लिए पुख्ता आंकड़े उपलब्ध हो सकेंगे।
यादव ने बताया कि इस रिपोर्ट का आधार वर्ष 2013 – 14 को बनाया गया है और इसमें गैर कृषि क्षेत्र के नौ उद्योगों की इकाईयों को शामिल किया गया है। इनमें विनिर्माण, निर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, होटल, आईटी एवं बीपीओ और वित्तीय सेवाएं शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक इन उद्योगों से संबंधित इकाईयों में वर्ष 2013- 14 के बाद से अनुमानित कुल तीन करोड़ आठ लाख लोगों को रोजगार मिला है और 29 प्रतिशत की वृद्धि रही है। इस अवसर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में आईटी एवं बीपीओ क्षेत्र में सर्वाधिक 152 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि स्वास्थ्य में 77 प्रतिशत, शिक्षा में 39 प्रतिशत, विनिर्माण क्षेत्र में 22 प्रतिशत, परिवहन में 68 प्रतिशत और निर्माण में 42 प्रतिशत वृद्धि हुई। हालांकि, व्यापार में रोजगार में 25 प्रतिशत, आवास और हाेटल क्षेत्र में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है। वित्तीय सेवाओं में 48 प्रतिशत के रोजगार में वृद्धि दर देखी गई है।
सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि रोजगार में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 29 प्रतिशत हो गयी है जो पहले 31 प्रतिशत से थोड़ी कम थी। इन नौ क्षेत्रों में नियमित कामगार कार्यबल का अनुमानित 88 प्रतिशत हैं। हालांकि, निर्माण क्षेत्र के 18 फीसदी कर्मचारी संविदा कर्मचारी हैं और 13 फीसदी अंशकालिक कर्मचारी हैं।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…