दिल्लीः मौका जब बेस्ट फ्रेंड, भाई या बहन की शादी हो तो अपना लुक खास रखने का दबाव  कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में यदि आपके भी किसी बेस्ट फ्रेंड, भाई या बहन की शादी होने वाली है और आप खुबसूरत दिखने की योजना बना रही है और इस प्लान की वजह से दवाब का सामना कर रही है, तो आज हम आपके इस दवाब को कम करने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप पार्टी में जलवा बिखेर सकती हैं। यदि आप पार्टी में सिंपल दिखते हुए भी हसीन लगना चाहती हैं तो ये स्टेप्स आपके बहुत काम आएंगे।

  • जब भी आप कोई ऐसी साड़ी पहने जिसका बाउडर बहुत चोड़ा हो और उस पर सितारे, गोटापत्ती, कढ़ाई या मिरर वर्क हो तो इस तरह की साड़ी के साथ जूलरी को हमेशा बहुत लाइट रखें।
  • जिस हाथ में कड़े पहने में उसकी उंगलियों को फ्री रखें  और जो हाथ खाली है, उसकी उंगली में अंगूठी पहनें। इस तरह आप भी अपने लुक को जूलरी के साथ बैलंस कर सकती हैं।
  • पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए आप एक दिन पहले अपना फुल बॉडी स्क्रब करें। इसके बाद पूरे शरीर पर उबटन लगाएं। आप चाहें तो कोई बॉडी पैक भी लगा सकती हैं। यहां हम आपको बॉडी पैक बनाने की विधि भी बता रहे हैं…

 

  • 2 पके हुए केले
  • 2 चम्मच कॉफी पाउडर
  • 3 चम्मच दूध या मलाई
  • 2 चम्मच मिल्क पाउडर
  • 2 चम्मच गुलाबजल
  • इन सभी चीजों को एक साथ मिक्स करके बॉडी पैक तैयार करें और इसे 20 से 25 मिनट के लिए पूरे शरीर पर लगा लें।
  • 25 मिनट बाद आप ताजे पानी से नहा लें। इस दौरान बॉडी वॉश या माइल्ड सोप का उपयोग करें। आपकी स्किन बहुत स्मूद क्लीन और हाइड्रेटेड नजर आएगी।
  • नहाने के बाद आप पूरे शरीर पर लोशन लगाएं और इस दिन खाना लाइट रखें। प्रयास करें कि रात को समय पर सो जाएं। क्योंकि नींद पूरी ना होने की स्थिति में भी त्वचा पर तनाव दिखता है और त्वचा सूजी हुई नजर आती है।
  • सिल्की और स्मूद बाल पाने के लिए आप रात को सोने से पहले बालों में गुनगुना तेल लगाकर मालिश कर लें या फिर ऐलोवेरा जूस लगाकर छोड़ दें।
  • ऐलो जूस 25 से 30 मिनट में पूरी तरह सूख जाएगा। और रातभर सिर में लगाए रखने से कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि आप इसे नहाने से आधा घंटा पहले भी लगा सकती हैं। फिर ताजे पानी से शैंपू कर लें और कंडीशनर लगा लें। ऐसा करने पर किसी भी तरह के हेयर स्टाइल में आपके बाल बहुत सुंदर लेंगे।

 

  • पार्टी वाले दिन आप चेहरे के साथ ही गर्दन को कवर करते हुए फेस पैक जरूर लगाएं। ताकि आपकी त्वचा खिली-खिली और फ्रेश नजर आए। तैयार होते समय मेकअप को मिनिमम रखें। जैसा कि आप प्रियंका के फोटो में देख सकती हैं कि इन्होंने मेकअप को नैचरल रखा है। यानी नो-मेकअप लुक को अपनाया है। इससे इनकी रेड लिपस्टिक और हरी प्लेन बिंदी अलग से हाइलाइट हो रही है।
  • मेकअप के लिए पीसी ने न्यूड टोन फाउंडेशन, आइलाइनर, आईशैडो और बीमिंग हाइलाइटर का उपयोग किया है।
  • बालों को पफी लुक देते हुए साइड पार्टेड लॉक्स के साथ स्टाइल किया है, जो प्रियंका के इस साड़ी लुक के साथ बहुत सुंदर लग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here