दिल्लीः यदि आप टीवी, फ्रिज, एसी या वाशिंग मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा समय है। दरअसल सैमसंग ने आगामी फेस्टिव सीजन से पहले टीवी और डिजिटल प्रॉडक्ट्स पर दो विशेष ऑफ़र, ‘Big TV Festival’ और ‘Home Like Never Before’ शुरू की है। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग इन ऑफर्स में ग्राहकों को कैशबैक और आसान EMI की सुविधा भी दे रही है। ग्राहक इन दोनों ऑफर्स का फायदा देशभर के सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स पर 25 सितंबर से 10 नवंबर, 2021 तक उठा सकते हैं।
मौजूदा समय में बड़े स्क्रीन वाली टीवी की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ रही है। इसकी वजह यह है कि आप बिग स्क्रीन टीवी से घर बैठे ही सिनेमा हॉल जैसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस और शानदार एंटरटेनमेंट का लुफ्त उठा सकते हैं। 55-इंच और इससे बड़े स्क्रीन वाले Neo QLED और QLED TV, 75-इंच और उससे बड़े स्क्रीन वाले क्रिस्टल Crystal 4K UHD TV खरीदने के लिए Samsung ‘The Big TV Festival’ ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में 1,04,900 रुपये तक का फ्री साउंडबार, 20 प्रतिशत तक कैशबैक, 1,990 रुपये से शुरू होने वाली आसान ईएमआई, TV पर 3 साल जबकि QLED टीवी पर 10 साल की No screen burn-in warranty मिलेगी।
वहीं इस फेस्टिवल सीजन अपने घरों के लिए नए टीवी और होम एप्लायंसेज खरीदने वालो के लिए Samsung ‘Home Like Never Before’ ऑफर लेकर आया है। इसके तहत सैमसंग रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर खरीदने पर ग्राहकों को ढेर सारे उपहार दे रहा है। आपको सैमसंग के चुने हुए माइक्रोवेव पर 25 प्रतिशत तक कैशबैक, 990 रुपये तक की आसान ईएमआई और कॉम्प्लिमेंटरी बोरोसिल किट मिल सकती है, जबकि चुने हुए AC पर 5 साल तक की वारंटी और मुफ्त इंस्टॉलेशन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा दूसरे कई इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर बढ़ी हुयी वारंटी का फायदा ले सकते हैं
Samsung QLED टीवी ने प्रीमियम टीवी और प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट के मामले में अपने खूबसूरत डिज़ाइन और एडवांस्ड पिक्चर क्वालिटी की वजह से नए आयाम गढ़ दिए हैं। शानदार विज़ुअल एक्सपीरिएंस के लिए Samsung QLED TV में Quantum Dot टेक्नोलॉजी है, जो टीवी के ब्राइटनेस लेवल को ऑप्टिमाइज़ करती है और स्क्रीन पर ज्यादा ब्राइट और गहरी कलर्स दिखते हैं। QLED टीवी में दो और फीचर्स – Object Tracking Sound (OTS) और Active Voice Amplifier (AVA) है, जो घर बैठे बेजोड़ सिनेमेटिक एक्सपीरिएंस देते हैं । इसमें नए Bixby और Alexa फीचर्स भी हैं, जिससे सभी कनेक्टेड डिवाइसेस को बिना एडिशनल कनेक्टर्स के वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं।
आपके किचन को पूरे परिवार के लिए SpaceMax Family Hub™️ फन जोन में बदल देता है। इसमें Home Control फीचर है, जो SmartThings ecosystem की मदद से काम करता है| यूज़र Home Control फीचर से अपने Family Hub स्क्रीन पर अपने कनेक्टेड एप्लायंसेज को कण्ट्रोल और मॉनिटर कर सकते हैं। Home Entertainment से घर में ही आपके परिवार के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है | इससे आप शानदार म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं। Home Entertainment आपके स्मार्ट फ़ोन या TV को Family Hub स्क्रीन पर एक्सेस कर देता है और फिर आप हाई क्वालिटी स्पीकर्स के साथ बेहतरीन म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।
रेफ्रिजरेटर के टचस्क्रीन पर The Family Connection feature से परिवार के सदस्य अपने शेड्यूल मिला सकते हैं, पिक्चर्स और टेक्स्ट मेसेजेस शेयर कर सकते हैं। ब्लूटूथ से आप किचन में खाना बनाते या बेक करते हुए कोई कॉल मिस नहीं करेंगे। सैमसंग का वॉयस असिस्टेंट Bixby व्यक्तिगत आवाजों को पहचानता है और आपकी पसंद के हिसाब से पर्सनलाइज्ड इनफार्मेशन देता है।
Curd Maestro रेफ्रिजरेटर्स सैमसंग के ‘Make For India’ इनोवेशन का एक हिस्सा है| रेफ्रिजरेटर्स की यह रेंज Samsung की भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों की गहरी समझ और उस पर की गई सालों की मेहनत का नतीजा है। रोज दही जमाना आसान नहीं होता और इस बात का ध्यान रखते हुए इस रेफ्रिजरेटर में दही बनाने के फीचर पर काम किया गया है। अब तक रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल भोजन ख़राब होने से बचाने के लिए किया जाता था, लेकिन इस रेफ्रिजरेटर को ऐसा डिज़ाइन किया गया है की इसमें दही बनाई जा सके। Curd Maestro हर बार एक ही कंसिस्टेंसी की हेल्दी और हाइजीनिक दही बनाता है| इसमें हर मौसम में सकता है। Samsung के Curd Maestro रेफ्रिजरेटर में दही बनाने की प्रक्रिया को ICAR-National Dairy Research Institute (NDRI), करनाल द्वारा रेकमेंड किया गया है।
भारतीयों की जरूरतों के हिसाब से Samsung ने विशेष तौर के माइक्रो-वेव बनाकर एक हलचल पैदा कर दी है| अब माइक्रो-वेव की इन नयी रेंज के आ जाने से माइक्रो-वेव रेंज में रोटी/नान और दही बनाने के अलावा मसाला, तड़का तैयार कर सकते हैं।
सैमसंग का Wind-Free 3.0 सिस्टम 23000 माइक्रो-होल की मदद से पूरे कमरे में हवा को एक समान रूप से फैलाता है, जिससे ठंडक का एक आरामदायक लेवल बना रहता है| चुना हुआ तापमान पहुंचने के बाद, सिस्टम ताजी हवा को समान रूप से पूरे कमरे में फैलाता है। Wind-Free 3.0 से बिक्सबी को वाई-फाई से कनेक्ट करके AC को कण्ट्रोल किया जा सकता है। इस AC से आप लाइव फीडबैक के साथ-साथ इसके फंक्शन्स और शेड्यूल को कण्ट्रोल भी कर सकते हैं। AI auto-cooling कमरे के हिसाब से कूलिंग को आटोमेटिक रूप से ऑप्टिमाइज़ करता है। इसके अलावा, वेलकम कूलिंग जियो-फेंसिंग फीचर की मदद से कमरे में यूजर्स की लोकेशन के हिसाब से कमरे को आटोमेटिक रूप से ठंडा करता है।
अब बात सैमसंग के वाशिंग मशीन की करते हैं। Samsung वाशिंग मशीन में डिजिटल इन्वर्टर मोटर हैं, जिसकी वजह से ये कम बिजली इस्तेमाल करती है और इससे शोर और वाइब्रेशन भी बहुत कम होता है| इसका हाइजीन स्टीम फीचर से कपडे साफ़ और सेनिटाइज़ होते हैं। इसकी वाशिंग क्वालिटी बहुत अच्छी है और इसमें ड्रम के नीचे से पानी रिलीज़ होता है जिसकी वजह से इसमें धुलाई ज्यादा अच्छी तरह होती है और ड्रम के अंदर का प्रत्येक कपड़ा पूरी तरह से भीग जाता है। हाइजीन स्टीम गंदगी को को निकालता है और 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया मिटा देता है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…