दिल्लीः ग्राहकों को रिझाने के लिए फॉक्सवैगन टाइगुन भारतीय बाजार में उतर चुकी है। फॉक्सवैगन इंडिया ने 2021 Volkswagen Taigun भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। प्रीबुकिंग के लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इस कार की प्रीबुकिंग कर सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको इस कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं और बताते है कि यह कार आपके लिए कितने फायदे की सौदा हैः-
Dynamic Line (1.0 लीटर TSI) Performance Line ( 1.5 लीटर TSI EVO)
इंजन टाइप | 1.0 लीटर TSI | 1.5 लीटर TSI EVO के साथ ACT |
डिस्प्लेसमेंट | 999 | 1498 |
मैक्सिमम पावर | 5000-5500 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर | 5000-6000 आरपीएम पर 150 PS की मैक्सिमम पावर |
पीक टॉर्क | 1750-4500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क | 1600-3500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG |
डायमेंशनः इसकी लंबाई 4221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है।
फ्यूल क्षमताः 2021 Volkswagen Taigun में 50 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
ब्रेकः 2021 Volkswagen Taigun के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
सस्पेंशनः 2021 Volkswagen Taigun के फ्रंट में McPherson के साथ स्टेबलाइडर बार दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम एक्से दिया गया है।
कीमतः 2021 Volkswagen Taigun की भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.50 लाख रुपये तक जाती है।