दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रोहिणी कोर्ट परिसर में शुक्रवार को गैंगवॉर की घटना से दहल गया। यहां पर बदमाशों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की आज गोली मारकर हत्या कर दी। गैंगवॉर की इस घटना में गोगी सहित तीन लोग मारे गए हैं। वहीं तीन से चार लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस गोगी पेशी के लिए कोर्ट में लेकर आई थी। इसी दौरान वकील की यूनिफॉर्म में आए दो बदमाशों ने उसपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि पुलिस जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में पेश के लिए लेकर गई, तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि मारे गए हमलावरों में से एक पर 50,000 रुपए का इनाम था।
वहीं वकील ललित कुमार ने बताया कि हमलावर वकील की पोशाक में आए थे। उन्होंने गोगी को तीन गोलियां मारीं। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने 25 सले 30 गोलियां चलाई हैं, जिसके कारण अपराधियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोगी ने अस्पताल में दम तोड़ा।
वकील कुमार के मुताबिक यह घटना गोगी के मामले की सुनवाई के दौरान हुई। इस दौरान जज, स्टाफ और वकील भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि हमारी एक इंटर्न के पैर में भी गोली लगी है। यह घटना आज दोपहर लगभग 1-1.5 बजे की
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…