वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर आज वाशिंगटन पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। मोदी का विमान आज तड़के साढ़े तीन बने वाशिंगटन के एयरपोर्ट पर उतरा, जहां पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने उनकी अगवानी की।
संधू के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए ब्रिगेडियर अनूप सिंघल, एयर कमोडोर अंजन भद्र, नौसेना अताशे कमोडोर निर्भया बापना और यूएस डिप्टी स्टेट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसोर्सेज टी.एच. ब्रायन मैककेन भी हवाई अड्डा पहुंचे थे। साथ ही मोदी का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी हाथों में तिरंगा लिए हुए हवाई अड्डा के बाहर मौजूद थे। पीएम मोदी ने हवाई अड्डा से बाहर निकलने के बाद ज्वाइंट बेस एंड्रयूज के बाहर उनका इंतजार कर रहे भारतीय लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
इसके बाद मोदी वाशिंगटन के एक होटल पहुंचे, जहां पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को अमेरिका के समय के अनुसार सुबह 9:40 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से) अपने होटल में ही अलग-अलग कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मोदी जिन कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे, उनमें क्वालकॉम के अध्यक्ष एवं सीईओ, एडोब के अध्यक्ष, फर्स्ट सोलर के सीईओ, जनरल ऐटौमिक्स के अध्यक्ष एवं सीईओ और ब्लैकस्टोन के संस्थापक शामिल हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे पालम वायुसैनिक हवाई अड्डे से विशेष विमान से अमेरिका के लिए रवाना हुए। उनके साथ प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी अमेरिका गये हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही अमेरिका पहुंच चुके हैं।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…