दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद एक और चौकाने वाला ऐलान किया है। कोहली ने कहा है कि वह IPL के मौजूदा सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ देंगे।
विराट ने ट्वीट कर कहा, “आरसीबी (RCB) के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा। मैं अपना आखिरी IPL मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा। मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।“
आपको बता दें कि विराट ने बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला देकर टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते समय कहा था कि वह टेस्ट और वनडे टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे। विराट का पिछले दो सालों में बैटिंग फॉर्म कमजोर हुई है। वह लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ पाए हैं।
कोहली 2013 सीजन से आरसीबी के कप्तान हैं। उनकी अगुआई में आरसीबी की टीम फाइनल में तो जरूर पहुंची लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत पाई। विराट ने IPL में अब तक 132 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इनमें से आरसीबी को 60 में जीत मिली, जबकि 65 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच टाई रहे और 4 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।
आपको बता दें कि विराट आईपीएल में आरसीबी के लिए अब तक 199 मैचों में 6076 रन बनाए हैं, जिसमें से बतौर कप्तान उन्होंने 132 मैचों में 43.27 की औसत से 4674 रन बनाए हैं। कप्तान के तौर पर उनकी स्ट्राइक रेट 134.11 की रही है। कोहली ने आईपीएल में पांच शतक भी जड़ा है और ये सभी शतक बतौर कप्तान जड़ा है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…