दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद एक और चौकाने वाला ऐलान किया है। कोहली ने कहा है कि वह IPL के मौजूदा सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ देंगे।
विराट ने ट्वीट कर कहा, “आरसीबी (RCB) के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा। मैं अपना आखिरी IPL मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा। मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।“
आपको बता दें कि विराट ने बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला देकर टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते समय कहा था कि वह टेस्ट और वनडे टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे। विराट का पिछले दो सालों में बैटिंग फॉर्म कमजोर हुई है। वह लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ पाए हैं।
कोहली 2013 सीजन से आरसीबी के कप्तान हैं। उनकी अगुआई में आरसीबी की टीम फाइनल में तो जरूर पहुंची लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत पाई। विराट ने IPL में अब तक 132 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इनमें से आरसीबी को 60 में जीत मिली, जबकि 65 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच टाई रहे और 4 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।
आपको बता दें कि विराट आईपीएल में आरसीबी के लिए अब तक 199 मैचों में 6076 रन बनाए हैं, जिसमें से बतौर कप्तान उन्होंने 132 मैचों में 43.27 की औसत से 4674 रन बनाए हैं। कप्तान के तौर पर उनकी स्ट्राइक रेट 134.11 की रही है। कोहली ने आईपीएल में पांच शतक भी जड़ा है और ये सभी शतक बतौर कप्तान जड़ा है।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…