दिल्लीः घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए खुश खबरी है। बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोमवार को ट्वीट कर दी।
उन्होंने बताया कि घरेलू क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों ने 40 से अधिक मैच खेले हैं उनकी एक दिन की मैच फीस बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी गई है। पहले इन खिलाड़ियों को 35 हजार रुपये मिलते थे। यानी बोर्ड ने इन खिलाड़ियों की सैलरी में 25 हजार रुपये का इजाफा किया है।
वहीं अंडर-23 खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये, वहीं अंडर-19 खिलाड़ियों को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। शाह ने बताया कि 2019-20 के घरेलू सीजन में भाग लेने वाले क्रिकेटर्स को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए सीजन 2020-21 के मुआवजे के रूप में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा।
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ था। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ये पहला मौका था जब बीसीसीआई को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा। इसकी वजह से कई खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी।
बोर्ड ने सोमवार को एपेक्स कॉउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया। इसके साथ बोर्ड ने महिला क्रिकेटर्स के भी मैच फीस में बढ़ोतरी की है। सीनियर महिला खिलाड़ियों को अब प्रत्येक मैच दिए जाने वाले 12,500 की जगह 20, 000 हजार रुपये दिए जाएंगे।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…