चडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में ही उन्होंने कृषि सुधार कानून का दांव खेल दिया है। उन्होंने पंजाब कृषि आधारित राज्य बताया और केंद्र सरकार कानून वापस लेने की मांग की। चन्नी ने कहा कि यदि अगर किसानों पर आंच आई तो मैं गला काटकर दे दूंगा।
चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी का धन्यवाद करते हुए राहुल गांधी को क्रांतिकारी नेता बताया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के काम की तारीफ की और उन्हें पंजाब के पानी का रखवाला बताया।
सीएम चन्नी की कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिद्धू का दबदबा दिखा। सिद्धू चन्नी के बगल में बैठे थे। उनके बाद उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले ओपी सोनी नजर आए। संवाददाता सम्मेलन के दौरान चन्नी जब-जब भावुक हुए तो सिद्धू कभी उनकी पीठ थपथपाते रहे तो कभी हाथ पकड़ते रहे।
चरणजीत चन्नी की पीसी की अहम बातेः-
सीएम चन्नी ने कहा कि आज से पंजाब में कांग्रेस का राज है। मैं भी एक साधारण वर्कर हूं, जिसे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया गया। मेरे लिए कांग्रेस भवन मंदिर है। मेरा बिस्तर कार में लगा है। सुबह 4 बजे निकल जाता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं आफिस में रहूंगा और वहां मुझसे कोई भी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अब सचिव भी सप्ताह में दो दिन लोगों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह मुकालात सचिवालय में नहीं होगी, क्योंकि यहां पास बनवाने का झंझट है। उन्होंने कहा कि यह नहीं चलेगा कि डीसी अंदर चाय पिएं और जनता बाहर खड़ी रहे। बेरोकटोक मिलने के लिए उनका समय तय करेंगे।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…