Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कौन होगा पंजाब का सीएम? आज होगा फैसला, पूर्वाह्न 11 बजे पार्टी विधायक दल का बैठक

चंडीगढ़ः पंजाब का अगल मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका आज फैसला हो जाएंगे। आज यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें नए सीएम के नाम घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शनिवार को शाम 4 बजकर 40 मिनट पर राज्यपाल बीएल पुरोहित को पूरे मंत्रिमंडल का भी इस्तीफा सौंपा। इसके बाद चंडीगढ़ में करीब साढ़े 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के विधायकों ने नए मुख्यमंत्री चुनने का फैसला पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी पर छोड़ दिया।

चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में रविवार को 11 बजे फिर विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इसी बैठक में पंजाब के नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। इस बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश चौधरी के साथ पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत मौजूद रहेंगे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि पार्टी की परंपरा के मुताबिक नए सीएम का नाम सोनिया गांधी बताएंगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री की रेस में सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है। आपको बता दें कि जाखड़ नवजोत सिंह सिद्धू से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष थे। जाखड़ कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी करीबी माने जाते हैं।वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की दावेदारी भी बनी हुई है। साथ ही प्रताप बाजवा और सुखजिंदर रंधावा के नाम भी चर्चा में हैं। इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और विजय इंदर सिंगला के नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर पंजाब के हालात पर चर्चा के लिए शनिवार देर रात एक अहम बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी शामिल हुए। इसके बाद ही मुख्यमंत्री पद के लिए अंबिका सोनी के नाम की अटकलें शुरू हुईं।

वहीं कांग्रेस विधायक दल की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें नए नेता के लिए सोनिया गांधी को अधिकार देने का प्रस्ताव विधायक ब्रह्म मोहिंदरा ने रखा, जिसका विधायक संगत सिंह गिलजियां, राजकुमार वेरका तथा अमरीक सिंह ढिल्लों ने समर्थन किया। वहीं पटियाला राजघराने से संबद्ध कैप्टन अमरिंदर सिंह और एक अन्य विधायक बैठक में नहीं पहुंचे। इससे पहले कैप्टन ने सांसद पत्नी परनीत कौर तथा बेटे रणइंदर सिंह के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा था।

उधर, कांग्रेस केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि विधायक दल ने कैप्टन के कामकाज की तारीफ की है। उम्मीद है कि वे आगे भी पार्टी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। वहीं हरीश रावत ने भी कैप्टन की तारीफ करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत अच्छी सरकार दी। उन्होंने चुनौतियों का सामना किया और उनका समाधान ढूंढा। कैप्टन ने सोनिया गांधी से बात करने के बाद पद छोड़ने का निर्णय लिया।

Shobha Ojha

Recent Posts

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

4 minutes ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

1 hour ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

2 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

2 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

11 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

12 hours ago