दिल्लीः आज दिन रविवार और दिनांक 19 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी है। आज के दिन भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है और इसके साथ ही गणेश उत्सव का समापन हो जाता है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक किसी नदी या तालाब में प्रतिमा का विसर्जन करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से नदी-तालाब में गंदगी बढ़ती है और गंदगी में प्रतिमा विसर्जित करने से भक्त को ही दोष लगता है। ऐसे में अपने घर पर ही गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा का विसर्जन करना श्रेष्ठ होता है।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक आज भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं। पहला सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक। दूसरा दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक और तीसरा शाम को 6 बजे से सूर्यास्त से पहले तक। ध्यान रखें सूर्यास्त से पहले प्रतिमा का विसर्जन कर देना चाहिए। यदि सूर्यास्त तक प्रतिमा विसर्जित न हो सके तो अगले दिन विसर्जन करना चाहिए। प्रतिमा विसर्जन से पहले गणेश जी का विधिवत पूजन जरूर करें।