दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। कोहली ने कहा कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि वह वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे और साथ ही टी-20 टीम में बतौर खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। विराट के इस फैसले को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इसे भविष्य के रोडमैप को देखते हुए लिया गया फैसला करार दिया है।
सौरभ गांगुली ने कहा, “विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के एक बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने काफी अभिमान के साथ भारतीय टीम की कप्तानी की है। वह तीनों प्रारूपों में भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं। उनका फैसला भविष्य के रोडमैप को देखते हुए किया गया है।“
उन्होंने आगे कहा कि हम कोहली को बतौर टी-20 फॉर्मेट कप्तान के तौर पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं। हम उन्हें आने वाले वर्ल्ड कप और उससे आगे के लिए भी शुभकामनाएं देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह भारत के लिए बहुत से रन बनाते रहें।
वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी कोहली को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “टीम इंडिया के लिए हमारे पास साफ रोडमैप है। वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए हम आराम से हस्तातरण चाहते हैं। विराट कोहली ने आगामी टी-20 अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से हटने का फैसला किया है।“
उन्होंने कहा, “मैं विराट कोहली और लीडरशिप टीम से पिछले छह महीने से लगातार बात कर रहा हूं और यह फैसला काफी सोच-विचार कर लिया गया है। विराट एक खिलाड़ी और सीनियर खिलाड़ी के तौर पर अपना योगदान देते रहेंगे। वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।“
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…