दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। कोहली ने कहा कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि वह वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे और साथ ही टी-20 टीम में बतौर खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। विराट के इस फैसले को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इसे भविष्य के रोडमैप को देखते हुए लिया गया फैसला करार दिया है।
सौरभ गांगुली ने कहा, “विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के एक बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने काफी अभिमान के साथ भारतीय टीम की कप्तानी की है। वह तीनों प्रारूपों में भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं। उनका फैसला भविष्य के रोडमैप को देखते हुए किया गया है।“
उन्होंने आगे कहा कि हम कोहली को बतौर टी-20 फॉर्मेट कप्तान के तौर पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं। हम उन्हें आने वाले वर्ल्ड कप और उससे आगे के लिए भी शुभकामनाएं देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह भारत के लिए बहुत से रन बनाते रहें।
वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी कोहली को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “टीम इंडिया के लिए हमारे पास साफ रोडमैप है। वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए हम आराम से हस्तातरण चाहते हैं। विराट कोहली ने आगामी टी-20 अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से हटने का फैसला किया है।“
उन्होंने कहा, “मैं विराट कोहली और लीडरशिप टीम से पिछले छह महीने से लगातार बात कर रहा हूं और यह फैसला काफी सोच-विचार कर लिया गया है। विराट एक खिलाड़ी और सीनियर खिलाड़ी के तौर पर अपना योगदान देते रहेंगे। वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।“
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…
कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…