Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
Apple ने नए डिजाइन और A15 बायोनिक चिपसेट के साथ iPad Mini को बाजार में उतारा, एक से बढ़कर एक हैं फीचर्स - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: गैजेट्स

Apple ने नए डिजाइन और A15 बायोनिक चिपसेट के साथ iPad Mini को बाजार में उतारा, एक से बढ़कर एक हैं फीचर्स

दिल्ली: दुनिया की मशहूर प्रौद्योगिकी कंपनी Apple ने iPad की 9 जनरेशन को बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने मंगलवार की रात California में आयोजित streaming इवेंट के दौरान iPad की 9 जनरेशन को लॉन्च किया।  साथ ही कंपनी ने iPad mini को भी लॉन्च किया गया।

Apple ने दावा किया है कि यह एंड्रॉइड टैबलेट्स से 6 गुना तेज है। iPad 9  के सेल्फी कैमरा को पहले से बेहतर किया गया है। इसे Apple के Center Stage फीचर से लैस किया गया है, जिसे पहले iPad Pro में उपलब्ध कराया गया था। नया iPad, Apple Pencil को भी सपोर्ट करता है। वहीं, इसे नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें पावर बटन के अंदर टच आईडी एम्बेडेड है। यह 5G सपोर्ट के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता:

आइए अब आपको New iPad, iPad mini की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हैं। नए iPad की भारत में कीमत 30,900 रुपये से शुरू होती है। यह इसके वाई-फाई मॉडल की कीमत है। वहीं, इसके वाई-फाई और सेल्यूलर मॉडल की कीमत 42,900 रुपये है। इसे स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, नए iPad mini की कीमत शुरुआती कीमत 46,900 रुपये है। यह इसके वाई-फाई मॉडल की कीमत है। वहीं, इसके वाई-फाई और सेल्यूलर मॉडल की कीमत 60,900 रुपये है। इसे ब्लैक, व्हाइट, डार्क चैरी, इंग्लिश लैवेंडर और ऑरेंज कलर में उपलब्ध कराया गया है। इनकी उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

New iPad के फीचर्स:

New iPad 10.2 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें True Tone सपोर्ट दिया गया है, जो स्क्रीन कलर टैम्प्रेचर को एंबियंट लाइट के अनुसार एडजस्ट करता है। साथ ही यह A13 बायोनिक चिप के साथ आता है। इसके अलावा इसमें Neural Engine भी दिया गया है जो परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। इसमें नया कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके होम बटन में टच आईडी दी गई है। यह स्मार्ट कीबोज्ञड और फर्स्ट जनरेशन, Apple Pencil को सपोर्ट करता है। इसमें थर्ड-पार्टी कीबोर्ड का सपोर्ट दिया गया है। यह iPadOS 15 पर काम करता है। यह वाई-फाई ओनली और वाई-फाई+ 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है।

New iPad mini के फीचर्स:

New iPad mini 8.3 इंच के Liquid Retina डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें A15 बायोनिक चिप दी गई है। यह 80 फीसद तक तेज परफॉर्मेंस उपलब्ध कराती है। New iPad mini 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा के साथ आता है। वहीं, 12 मेगापिक्सल के ही रियर कैमरा के साथ आता है। यह True Tone फ्लैश को सपोर्ट करता है। साथ ही Smart HDR समेत 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth और USB-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें eSIM सपोर्ट भी मौजूद है। यह सेकेंड जनरेशन Apple Pencil को सपोर्ट करता है। इसमें iPadOS 15 दिया गया है। सिंगल चार्ज में यह पूरे दिन चल सकता है।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

3 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago