Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
Apple ने आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 को किया लॉन्च, जानें इन दोनों स्मार्टफोन में क्या हैं खूबियां और भारत में कितनी होगी कीमत - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: गैजेट्स

Apple ने आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 को किया लॉन्च, जानें इन दोनों स्मार्टफोन में क्या हैं खूबियां और भारत में कितनी होगी कीमत

दिल्लीः दुनिया की मशहूर प्रौद्योगिकी कंपनी Apple एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने के लिए उतर गई है। एपल ने मंगलवार को देर रात कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग वर्चुअल इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए। कंपनी इस समारोह के दौरान आईफोन 13 सीरीज के साथ नया एंट्री लेवल आईपैड, आईपैड मिनी, एपल वॉच सीरीज 7 को लॉन्च किया।  कंपनी  ने अपनी नए आईफोन को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस्ड बनाया है।

आपको बता दें कि भारत में आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 की बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, आईफोन 13 प्रो की बिक्री 30 अक्टूबर से और आईफोन 13 प्रो मैक्स की बिक्री 13 नवंबर से शुरू होगी। आइए आपको Apple के इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Apple के आईफोन 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और कीमतें-

प्रौद्योगिकी कंपनी Apple ने आईफोन 13 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं। कंपनी ने आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 को एक कैटेगरी में रखा है। आइए आपको  सबसे पहले इन्हीं के बारे में बताते हैं…

  • आईफोन 13 मिनी में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और डेनसिटी 476ppi है। वहीं, आईफोन 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल और डेनसिटी 476ppi है। दोनों मॉडल को राउंड आकार का डिजाइन दिया गया है।
  • यह डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करता है। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 800 निट्स है। इस पर फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंस ऑलियोफोबिक कोटिंग दी गई है। दोनों फोन में एल्युमिनियम डिजाइन दिया है। इन दोनों मॉडल को प्रोडक्ट रेड, स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू और पिंक कलर में खरीद पाएंगे। इनके डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
  • दोनों स्मार्टफोन को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें A15 बायोनिक चिप दी है। इसके साथ इसमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है। आईफोन 13 मिनी का वजन 141 ग्राम और आईफोन 13 का वजन 174 ग्राम है। ये आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। जो फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं उन्हें ये रेटिंग दी जाती है। यानी ये मॉडल 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेंगे।
  • अब बात करें कैमरा की करें, तो दोनों मॉडल में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। इसमें पहला वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्ट करता है। वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/1.6 और अल्ट्रा वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/2.4 है। ये 120 डिग्री एरिया कवर करता है। ये 2x ऑप्टिकल और 5x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल लेंस दिया है।
  • बेहतर फोटोग्राफी के लिए इनमें पोट्रेट मोड, बोकेह इफेक्ट और डेप्थ कंट्रोल मिलता है। इसमें शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया है। इसमें 63 मेगापिक्सल के बराबर पैनोरामा शॉट्स ले सकते हैं। इसमें नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4, लाइव फोटोज जैसे मोड मिलते हैं।
  • वीडियोग्राफी के लिए इसमें सिनेमैटिक मोड मिलता है। इससे फुल HD (1080p) पर 30 फ्रेम प्रति सेकेंड से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। वहीं, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, 4K डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। यूजर फुल HD रेजोल्यूशन वाली स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर पाएगा। इसके साथ, टाइम लैप्स, नाइट मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान 8MP फोटो, प्लेबैक जूम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • अब बात बैटरी की करें, तो दोनों मॉडल में लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग और 7.5 वॉट की Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 20 वॉट का एडॉप्टर से 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी। आईफोन 13 मिनी में 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 55 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा। इसी तरह, आईफोन 13 में 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 75 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा।

आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन और कीमत….

  • आईफोन 13 प्रो में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले प्रोमोशन के साथ दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल और डेनसिटी 460ppi है। वहीं, आईफोन 13 प्रो मैक्स में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले प्रोमोशन के साथ दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल और डेनसिटी 458ppi है। दोनों मॉडल को राउंड आकार का डिजाइन दिया गया है।
  • यह डिस्प्ले प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करते हैं। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। इस पर फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंस ऑलियोफोबिक कोटिंग दी गई है। दोनों फोन में स्टेनलैस स्टील डिजाइन दिया है। इन दोनों मॉडल को ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू कलर में खरीद पाएंगे। इनके डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
  • Apple के इन दोनों स्मार्टफोन को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें A15 बायोनिक चिप दी है। इसके साथ इसमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है। आईफोन 13 प्रो का वजन 203 ग्राम और आईफोन 13 प्रो मैक्स का वजन 238 ग्राम है। ये आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। जो फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं उन्हें ये रेटिंग दी जाती है। यानी ये मॉडल 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेंगे।
  • अब बात करें कैमरा की करें, तो Apple के इन दोनों मॉडल में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इसमें पहला टेलीफोटो, दूसरा वाइड और तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्ट करता है। टेलीफोटो का अपर्चर ƒ/2.8, वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/1.5 और अल्ट्रा वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/1.8 है। ये 120 डिग्री एरिया कवर करता है। ये 2x ऑप्टिकल और 15x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल लेंस दिया है।
  • बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें पोट्रेट मोड, बोकेह इफेक्ट और डेप्थ कंट्रोल मिलता है। इसमें शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया है। इसमें 63 मेगापिक्सल के बराबर पैनोरामा शॉट्स ले सकते हैं। इसमें नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4, लाइव फोटोज जैसे मोड मिलते हैं। नाइट मोड में पहली बार तीनों कैमरा एक साथ यूज कर पाएंगे।
  • वीडियोग्राफी के लिए इसमें सिनेमैटिक मोड मिलता है। इससे फुल HD (1080p) पर 30 फ्रेम प्रति सेकेंड से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। वहीं, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, 4K डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। यूजर फुल HD रेजोल्यूशन वाली स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर पाएगा। इसके साथ, टाइम लैप्स, नाइट मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान 8MP फोटो, प्लेबैक जूम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • अब बात बैटरी की करें,  तो दोनों मॉडल में लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग और 7.5 वॉट की Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 20 वॉट का एडॉप्टर से 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। आईफोन 13 प्रो में 122 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 75 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा। इसी तरह, आईफोन 13 प्रो मैक्स में 28 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 95 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा।
Shobha Ojha

Recent Posts

जीत के दो दिन बाद पुतिन ने ट्रम्प को बधाई, बताया बहादुर , बोले…रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर हूं उनसे बातचीत को तैयार

वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…

2 days ago

जब CJI चंद्रचूड़ ने AI वकील से किया सवाल, तो वकील ने दिया सही जवाब, वकीलों की तरह भाव भंगिमा भी बनाई

दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…

2 days ago

कांग्रेस को समझ आया, झूठे वादे आसान नहीं: मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…

1 week ago

अब 60 दिन पहले तक ही होगी ट्रेन टिकट की एडवांस बुकिंग, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 62 रुपए तक महंगा, जानें 01 नवंबर से हुए बड़े बदलाव

दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…

1 week ago

जहरीली हुई दिल्ली की हवा, एक्यूआई पहुंचा 400, जानें क्या है खतरा और उपाय

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…

1 week ago

जब भगवान श्रीकृष्ण ने चूर किया था इंद्र का घमंड, जानें कब है गोवर्धन पूजा, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…

1 week ago