दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है क्योंकि बीजेपी आलाकमान ने जयराम ठाकुर को दिल्ली तलब किया है। पार्टी ने उनके साथ प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार को ही मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटे थे। इस वजह से हिमाचल के राजनीतिक गलियारों में ठाकुर को हटाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के साथ आज शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन, संगठन मंत्री पवन राणा और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप मौजूद रहेंगे। इस बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालात और आने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
बीजेपी में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस नेताओं को भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरने का मौका मिल गया है। कांग्रेस नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाए जाने का कारण उन्हें हटाया जाना है। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य का कहना है कि बीजेपी कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, राज्यों की तरह हिमाचल में भी रातों-रात मुख्यमंत्री को बदल सकती है।
वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में पिछले दिनों आशीर्वाद रैली निकाली गई, उससे संकेत मिला है कि सीएम को बदला जा सकता है। आशीर्वाद रैली मुख्यमंत्री को कमजोर दिखाने की योजना थी। ऐसे में प्रदेश में भी नया सीएम बनने के आसार नजर आ रहे हैं। नाकामी का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सिर फोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इससे पहले 8 सितंबर को दिल्ली दौरे पर गए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। दिल्ली के बाद जयराम बाबा महाकाल के दर्शन के लिए परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…