मुंबईः बॉलिवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ वैकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के लिए अपने ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में सारा अली खान ने एक बार फिर बिकिनी वाली अपनी तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।

अदाकारा सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बीच पर ऑरेज कलर की बिकिनी पहनकर इंजॉय करती नजर आ रही हैं। सारा अली खान ने अपनी इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘आप दिल से ही आसमान छू सकते हैं।’

सारा अली खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं। उसमें पहली तस्वीर में वह पानी के पास झूले पर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में पेड़ पर लेटकर पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।

वहीं तीसरी तस्वीर में सारा  पानी के किनारे हाथ से दिल बनाए हुए खड़ी हैं। उनके हाथ के दिल के बीच में सूरज दिखाई दे रहा है, जबकि चौथी तस्वीर में वह  कैमरे की तरफ पीठ करके बैठी हैं। वह पानी के किनारे सूरज की तरफ मुंह करके ध्यान लगाए नजर आ रही हैं।

अब बात फिल्मों में काम की करें, तो सारा अली खान  फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के दिखाई देंगी। इसके अलावा सारा अली खान फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में विकी कौशल के साथ काम करती दिखाई देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here