अहमदाबादः गुजरात के नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है। विजय रुपाणी के इस्तीफे के 24 घंटे के अंदर ही बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री पर फैसला कर लिया। बीजेपी ने एक बार फिर चौंकाते हुए भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि पहली बार विधायक बने पटेल का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में कभी भी सामने सामने नहीं आया था। पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने पटेन के नाम का ऐलान किया।

बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ​भूपेंद्र पटेल ने कहा, “मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का तहे दिल से आभार जताता हूं। विकास के जो काम बाकी हैं, उन्हें बिना रुके आगे बढ़ाएंगे। हम संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। इसके बाद भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से भी मिले।“

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ कोई और शपथ नहीं लेगा, क्योंकि उपमुख्यमंत्री के नाम पर अब फैसला नहीं हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 2.20 बजे राजभवन में होगा।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विजय रुपाणी ने ही विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इसका समर्थन किया। इसके बाद विधायक दल ने पटेल के नाम को मंजूरी दे दी।

आपको बता दें कि भूपेंद्र पटेल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से रिकॉर्ड 1.17 लाख वोट से जीत दर्ज की थी। उन्हें 1.75 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शशिकांत पटेल को 57,902 वोट ही मिले थे। पहली बार विधायक बने पटेल को अब पार्टी ने राज्य की कमान सौंप दी।

गुजरात की मुख्यमंत्री रहीं आनंदीबेन पटेल ने 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद उनके कहने पर ही घाटलोडिया सीट से भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया गया था। वे अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एयूडीए ) के अध्यक्ष और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी ) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here