दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का उद्घाटन करेंगे। पाटीदार समुदाय की ओर से बनवाए गए 13 मंजिला परिसर का वर्चुअली तरीके से उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास भी करेंगे।
सरदारधाम अहमदाबाद-गांधीनगर सीमा क्षेत्र में वैष्णोदेवी सर्कल के पास 11,672 वर्ग फुट के क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। अहमदाबाद शहर में सरदार पटेल रिंग रोड के पास स्थित इस भवन को एक्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कोचिंग देने और छात्रावास के लिए तैयार कराया गया है
सरदारधाम में हैं कौन-कौन सी सुविधाएः-
विश्व पाटीदार समाज ने देश के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक विकास के मद्देनजर इस भवन का निर्माण किया है। सरदारधाम अहमदाबाद में 1,600 छात्रों / उम्मीदवारों के लिए आवासीय सुविधाएं, 1,000 कंप्यूटर सिस्टम के साथ ई-लाइब्रेरी, पुस्तकालय, उच्च तकनीक कक्षाएं, व्यायामशाला, सभागार, बहुउद्देश्यीय हॉल, 50 लक्जरी कमरों के साथ ही व्यापार और राजनीतिक समूह के लिए अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगा।
सरदारधाम के सामने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 50 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रधानमंत्री मोदी आज सरदारधाम परियोजना चरण 2 के तहत गर्ल्स हॉस्टल (कन्या छत्रालय) के लिए ‘भूमि पूजन’ समारोह भी करेंगे, जिसका उद्देश्य लगभग 2,500 छात्राओं को आवासीय सुविधा प्रदान करना है, जिसे 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाना है।
7.19 लाख वर्ग फुट में फैले इस अत्याधुनिक भवन में 800 लड़कों और 800 लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास हैं। इसमें 1,000 छात्रों की क्षमता वाला एक पुस्तकालय, 450 सीटों वाला सभागार, 1,000 व्यक्तियों के दो बहुउद्देश्यीय हॉल, इनडोर खेल और अन्य सुविधाएं हैं। इसमें छात्रों के लिए एक व्यायामशाला और स्वास्थ्य देखभाल यूनिट भी है।
सरदारधाम के अध्यक्ष गागाजी सुतारिया ने बताया कि सरदारधाम परियोजना के दूसरे चरण के तहत 200 करोड़ रुपये की लागत से 2,500 छात्रों को समायोजित करने वाला एक गर्ल्स हॉस्टल बनाया जाएगा।
आज आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला के साथ-साथ सरदारधाम के दानदाता और ट्रस्टी भी मौजूद रहेंगे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…