अहमदबादः दिसंबर 2022 में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नए सीएम की रेस में मनसुख मांडविया, नितिन पटेल, सीआर पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला के नाम आगे चल रहे हैं।
सीएम रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब पार्टी जो जिम्मेदारी मुझे देगी, मैं उसे निभाऊंगा। उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे कार्यकर्ता से सीएम बनाया। अब गुजरात का विकास नए नेतृत्व में हो।
रुपाणी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अपने इस्तीफे के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी की परंपरा रही है कि कार्यकर्ताओं के दायित्व बदलते रहते हैं। रुपाणी जो भी कहें, लेकिन सियासी गलियारे में ऐसी चर्चा है कि जनता विजय रुपाणी के नेतृत्व से खुश नहीं है। पार्टी आलाकमान ने जनता की राय जानने के बाद यह फैसला लिया। साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि रुपाणी की पार्टी संगठन से अनबन चल रही थी। विशेष तौर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ उनके मतभेद सामने आ रहे थे।
आपको बता दें कि पिछले महीने ही विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल पूरे किए हैं। साल 2016 में तत्कालीन सीएम आनंदी बेन पटेल ने इस्तीफा दिया था, उनकी जगह 7 अगस्त 2016 को विजय रुपाणी सीएम बने थे।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…