मुंबईः फिल्म निर्माता बोनी कपूर तथा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भले ही अभी तक फिल्मों में अपनी खास पहचान न बना पाई हों, लेकिन फैशन के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। लोग जाह्नवी के हसीना के ग्लैमरस लुक्स देखकर फैंस सिर्फ दीवाने ही नहीं होते, बल्कि हैरान भी रह जाते हैं। जाह्ववी ने बेहद कम उम्र में फैशन वर्ल्ड में अपने स्टाइलिंग सेंस का परिचय दिया है। यहीं कारण है कि उनके गॉर्जियस और हॉट लुक्स मिनटों में वायरल हो जाते हैं।
बात जाह्नवी की ड्रेसिंग सेंस करें, तो वह इसमें इतना क्लासी है कि बोल्ड सिल्हूट्स हो या सिंपल आउटफिट्स, वह हर लुक में कहर ढाती हैं। उनके बोल्ड एंड हॉट अवतार फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ते। यही कारण है कि जान्हवी अपने फैशन स्टाइल से हमेशा ही लाइमलाइट बटोरने में आगे रहती हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जाह्नवी की कुछ हालिया तस्वीरों को जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
बॉलीवुड की इस हसीना के बोल्ड एंड हॉट अवतार फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ते। यही कारण है कि जान्हवी अपने फैशन स्टाइल से हमेशा ही लाइमलाइट में आगे रहती हैं।
अदाकारा जान्हवी ने ब्लैक स्लिट ड्रेस में जबरदस्त बोल्ड फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस वीडियो में वह पतली कमर के साथ लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही है, जिसमें वह गजब की हॉट लग रही थीं। जान्हवी ने इस सीक्वन आउटफिट को फैशन डिजाइनर मोनिशा जैसिंग के कलेक्शन से पिक किया था, जो एक तरह की शिमरी ड्रेस थी। अदाकारा ने अपने इस लुक को जूलरी फ्री रखा था, जिसमें उनकी कमाल के एक्सपेशन्स और अदाएं ही घायल करने वाली थीं।
जान्हवी कपूर ने जिस लॉन्ग गाउन को वेअर किया था, उस पर सीक्वेंड एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। ब्लैक कलर के बेस पर सिल्वर सीक्वन वर्क किया गया है, जो उनके ओवरऑल आउटफिट को शिमरी और शाइनीयर बना रहा है। वहीं ड्रेस में प्लंजिंग V नेकलाइन दी गई थी, जिससे हसीना का लुक काफी बोल्ड लग रहा था। फुल स्लीव्स वाले इस अटायर में फ्रंट से थाई-हाई स्लिट दिया गया था, जिसमें जान्हवी अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं।
बेहद खूबसूरत बाला की यह स्लिट आउटफिट एक तरह की बॉडीकॉन ड्रेस है, जिसमें उनके बॉडी कर्व्स भी आसानी से फ्लॉन्ट हो पा रहे थे। वहीं वेस्टलाइन पर पीकॉक फेदर का मोटिफ जोड़ा गया था, जिसे बनाने में सिल्वर और ग्रीन थ्रेड का इस्तेमाल करते हुए इस पर सीक्वेंस को जोड़ा गया था। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए जान्हवी ने मिनिमल एफर्ट से इसे परफेक्ट पार्टी गोइंग बनाया था। अदाकारा ने हाथों में डायमंड रिंग्स पहनी थीं। वहीं मेकअप के लिए न्यूड शेड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए वेव्स में लॉक कर खुला छोड़ा था।
अब बात अर्थ से जुड़ी बातों की करते हैं। यदिी आप जान्हवी के इस सीक्वन एम्बैलिश्ड गाउन को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको अच्छी खासी कीमत अदा करनी होगी। इस गिल्टरी गाउन की कीमत फैशन डिजाइनर मोनिशा जैसिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 69,999 रुपए दी गई है।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…